2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE Result: खैरथल की बेटी ने कॉमर्स में किया टॉप, अकाउंटेंसी में 100 में से 100 नंबर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जारी किए 12वीं कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग के नतीजे, थानागाजी की छात्रा भूमिका पंचोली के 12वीं विज्ञान वर्ग में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

May 22, 2025

RBSE Result

कंगना कौशलानी ने 12वीं वाणिज्य वर्ग में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। (फोटो-पत्रिका)

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं कक्षा के कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय के नतीजे एकसाथ घोषित कर दिए। रिजल्ट में अलवर, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ जिलों के कई बच्चों ने बेहतरीन परिणाम दिए हैं।

खैरथल की छात्रा कंगना कौशलानी ने 12वीं वाणिज्य वर्ग में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कंगना के पिता गौरव कौशलानी व्यापारी हैं। कंगना वाणिज्य वर्ग में पूरे प्रदेश में टॉपर रही। कंगना ने हिंदी अनिवार्य और अंग्रेजी अनिवार्य में 99-99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। अकाउंटेंसी में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। बिजनेस स्टडी व मैथमेटिक्स में 99-99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कंगना ने कुल 500 में से 496 अंक प्राप्त किए हैं।

तीनों संकायों में बेटियां रहीं आगे

तीनों जिलों में इस बार भी बेटियों ने बेटों को पछाड़ा है। लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है। वहीं आंकड़ों पर नजर डालें तो तीनों संकायों में पिछले साल के मुकाबले पास होने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत बढ़ा है।

तीनों संकाय का ओवरऑल रिजल्ट

सबसे ज्यादा 18275 विद्यार्थियों ने कला संकाय में परीक्षा दी थी। इसमें 17821 पास हुए हैं। इसमें 96.51 प्रतिशत छात्र और 98.42 प्रतिशत छात्राएं शामिल हैं। विज्ञान संकाय में 8815 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इसमें 8671 पास हुए हैं। यहां भी लड़कियों का पलड़ा भारी रहा। परीक्षा में 97.89 छात्र और 99.29 छात्राएं पास हुई हैं। कॉमर्स में 491 विद्यार्थी शामिल हुए, इसमें 487 पास हुए हैं। छात्रों का प्रतिशत 98.99 और छात्राओं का प्रतिशत 99.49 रहा।

यह वीडियो भी देखें

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में लड़के अव्वल

बोर्ड ने वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का भी परिणाम जारी किया है। इसमें कुल 46 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें 43 पास हुए हैं। इसमें लड़कों का परिणाम लड़कियों से बेहतर रहा। परीक्षा में शामिल हुए सभी 13 लड़के पास हुए हैं। इनका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा, जबकि 33 लड़कियों में 30 लड़कियां पास हुई हैं। इनका रिजल्ट 90.91 प्रतिशत रहा।

यह भी पढ़ें- 12वीं के रिजल्ट में बेटियों का जलवा, गंगापुरसिटी की अनन्या को मिले 99.20 फीसदी अंक, देखें मार्कशीट