3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE Result: 12वीं के रिजल्ट में बेटियों का जलवा, गंगापुरसिटी की अनन्या को मिले 99.20 फीसदी अंक, देखें मार्कशीट

RBSE 12th Result 2025: RBSE ने आज कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस बार तीनों संकायों में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप स्थान हासिल किए हैं।

2 min read
Google source verification
Ananya Gupta

RBSE 12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने आज कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। इस बार तीनों संकायों, आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप स्थान हासिल किए हैं। रिजल्ट शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नागौर कलेक्ट्रेट से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जारी किया।

उन्होंने इस मौके पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि इस बार का परिणाम न केवल बेहतर रहा, बल्कि बेटियों ने भी विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं।

गंगापुरसिटी की अनन्या को मिले 99.20 फीसदी अंक

गंगापुर सिटी की अनन्या गुप्ता ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा की साइंस स्ट्रीम की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अनन्या ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित और अनुशासित पढ़ाई को दिया है। उन्होंने बताया कि रुटीन अध्ययन और कठिन परिश्रम ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया।

खास बात यह है कि अनन्या ने फिजिक्स और बायोलोजी विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जो उनकी मेहनत और लगन का प्रमाण है। अनन्या का सपना चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना है। उनके माता-पिता, जो दोनों सरकारी अध्यापक हैं, ने उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अनन्या के बड़े भाई, जिन्होंने बीटेक की डिग्री हासिल की है वह उनके लिए प्रेरणा का स्रोत रहे हैं।

संकायवार सफलता प्रतिशत

कॉमर्स: 99.07%
साइंस: 98.43%
आर्ट्स: 97.78%

बता दें, तीनों ही संकायों में छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर रहा।

बेटियों ने मारी बाजी- टॉपर्स की सूची

साइंस टॉपर: प्रीति – 99.80%
कॉमर्स टॉपर: कंगना कौशलानी – 99.20%
आर्ट्स टॉपर: प्रगति अग्रवाल, अनुप्रिया राठौड़ और प्रियंका – 99.60%

बता दें, आर्ट्स की टॉपर प्रगति अग्रवाल को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विशेष रूप से बधाई दी और उनके पिता शिवकुमार अग्रवाल से बात कर उपलब्धि की सराहना की।

कुल छात्रों की संख्या और फर्स्ट डिवीजन

साइंस: 1.69 लाख परीक्षार्थियों में 1.45 लाख छात्र पास

कॉमर्स: 18,637 में 13,689 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास

आर्ट्स: 5.7 लाख से अधिक परीक्षार्थियों में 3.87 लाख फर्स्ट डिवीजन से पास

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस का मिला नया डीजी, सीनियर IPS अधिकारी का हुआ प्रमोशन; 1 जून से संभालेंगे पदभार


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग