
Rajasthan Board 10th Result 2019 : राजस्थान बोर्ड दसवीं रिजल्ट को लेकर आई खबर
अजमेर.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के दसवीं ( rajasthan board 10th result 2019 ) की परीक्षा दे चुके लाखों विद्यार्थियों के लिए रिजल्ट (10th Result) का इंतजार अब खत्म हो गया है। बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट 3 जून को जारी किया जा सकता है। बोर्ड प्रशासन ने रिजल्ट जारी करने के लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है। उम्मीद है कि यह रिजल्ट 3 जून को जारी कर दिया जाएगा। 3 जून को शिक्षा मंत्री गोविन्दसिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara ) अजमेर आ रहे हैं। वे यहां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। ऐसे में पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि इस दिन ही रिजल्ट ( Rajasthan Board 10th Result 2019 ) जारी किया जा सकता है।
गौरतलब है दसवीं की परीक्षा का आयोजन 14 मार्च से 27 मार्च तक लगभग 5300 केन्द्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में सर्वाधिक 10 लाख 88 हजार 241 विद्यार्थी बैठे थे। शिक्षा बोर्ड ने इस साल परिणाम जल्दी जारी करने के तहत परीक्षा के दिन ही उत्तरपुस्तिकाएं जंचवाने की प्रक्रिया शुरु कर दी थी। बोर्ड ने तय समय में लगभग एक करोड़ 20 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परिणाम को अंतिम रुप दे दिया है। उत्तरपुस्तिकाओं का जांचने का जिम्मा राज्य के 25 हजार परीक्षकों को सौंपा गया था। बोर्ड ने परीक्षााओं में नकल रोकने के लिए इस बार 300 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे। इसके अलावा सभी केन्दा्रें पर उडऩदस्तों का गठन कर नियमित रूप से वीडियोग्राफी भी करवाई थी।
बोर्ड का रिजल्ट सबसे पहले पत्रिका की वेबसाइट http://results.patrika.com/ पर मिलेगा।
छात्राओं का प्रदर्शन बेहतर रहा--
सीबीएसई की तर्ज पर इस बार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान इस बार अब तक बारहवीं, विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग का परिणाम पहले ही जारी कर चुका है। अब तक परिणामों में लड़कियों में बाजी मारी है।
इस बार भी जारी नहीं होगी मेरिट लिस्ट-
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान इस बार भी परीक्षा परिणाम के साथ मेरिट लिस्ट जारी नहीं करेगा। दो साल पूर्व योग्यता सूची को लेकर उठे विवादों के बाद शिक्षा बोर्ड ने राज्य एवं जिला स्तरीय योग्यता सूची जारी करना बंद कर थी दी।
Published on:
31 May 2019 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
