
rbse
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है।
विज्ञान वर्ग का परिणाम 88.53 प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 88.61 प्रतिशत रहा। शिक्षा राज्य मंत्री प्रोफेसर वासुदेव देवनानी ने सांय 6.15 बजे शिक्षा बोर्ड कार्यालय में यह नतीजा जारी किया। परीक्षा परिणाम राजस्थान पत्रिका. कॉम पर उपलब्ध है।
बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी तमाम अपडेट्स सबसे पहले व सबसे तेज जानने के लिए बने रहें rajasthanpatrika.com के साथ।
रिज़ल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक http://results.patrika.com/
रैंक नाम सिटी प्रतिशत
1. नवीन कुमार जैन कुचामन 96.80
2. कृतिका शेखावत अजमेर 95.60
3. करिश्मा बंसल करौली 94.80
4. अखिल कुमार विजय जयपुर 94.80
5. पीयूष शर्मा जयपुर 93.40
6. पूजा भारती जयपुर 93.20
6. जरीन मिर्जा जयपुर 93.20
7. ज्योति नाहर भड़सोडा 93.0
7. दिनेश कुमार शर्मा कुचामन 93.0
8. गुंजन जैन जयपुर 92.80
8. हर्षिता शर्मा हरमाड़ा 92.80
8. जागृति टोडी सीकर 92.80
9. हिमांशु अगवाल अलवर 92.60
9. राहुल अगवाल चुरू 92.60
9. अंकित जांगिड़ जयपुर 92.60
10. राधा रानी सिंगल भरतपुर 92.40
10. प्रिया बंसल झुंझुन 92.40
10. दिव्या शर्मा जोधपुर 92.40
Published on:
16 May 2016 07:38 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
