अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय के नतीजे घोषित कर दिए। जयपुर के शिक्षा संकुल भवन में शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने बटन दबाकर परिणाम जारी किया। कला का परिणाम 92.35 रहा।
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.61 रहा। कला वर्ग में गत वर्ष के मुकाबले 3.98 प्रतिशत परिणाम कम रहा। कला वर्ग में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.06, जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.65 रहा। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35 रहा।
कला वर्ग का परिणाम :
एक नजरकुल परीक्षा में बैठे : 705415
छात्र : 353203
छात्राएं : 352212
छात्र परिणाम का आंकड़ा
प्रथम श्रेणी : 136267
द्वितीय श्रेणी : 150803
तृतीय श्रेणी : 33087
उत्तीर्ण : 35
कुल : 320192
पूरक : 9638
छात्राओं के परिणाम का आंकड़ा
प्रथम श्रेणी : 190146द्वितीय श्रेणी : 118351
तृतीय श्रेणी : 22768उत्तीर्ण : 27
कुल : 331292पूरक : 7200
कुल परिणाम
प्रथम श्रेणी : 326413द्वितीय श्रेणी : 269154
तृतीय श्रेणी : 55855उत्तीर्ण : 62
कुल : 651484पूरक : 16838
वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी
अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से वरिष्ठ उपाध्याय मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम भी गुरुवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा में 5470 परीक्षार्थी बैठे। इनमें से 4628 उत्तीर्ण हुए। प्रतिशत 84.61 रहा। 250 परीक्षार्थियों पूरक घोषित किए गए।परिणाम : एक नजर
छात्रों का आंकड़ा
प्रथम श्रेणी : 663
द्वितीय श्रेणी : 940
तृतीय श्रेणी : 491
कुल : 2094
पूरक : 130
प्रतिशत : 80.23
छात्राओं का आंकड़ाप्रथम श्रेणी : 1124
द्वितीय श्रेणी : 987तृतीय श्रेणी : 423
कुल : 2534पूरक : 120
प्रतिशत : 88.60