25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएएस 2018 का परिणाम जारी, झुंझुनूं की मुक्ता राव ने किया टॉप

राज्य को मिलेंगे 1051 नए अफसर

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Amit Kakra

Jul 14, 2021

rpsc interview process

rpsc interview process

अजमेर. तीन साल तक कई कोर्ट केस और रिश्वतकांड से चर्चाओं में आई आरएएस 2018 भर्ती आखिर अंजाम तक पहुंच गई। मंगलवार को अंतिम साक्षात्कार के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने देर रात नतीजा जारी कर दिया। आयोग ने टीएसपी में 54 और नॉन टीएसपी में 1969 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया है। झुंझुनूं की मुक्ता राव ने टॉप किया है। परिणाम जारी होने के बाद राज्य को आएएस व अधिनस्थ सेवा के 1051 नए अफसर मिल जाएंगे। आयोग इनके नाम वरियता सूची के अनुसार सरकार को नियुक्ति के लिए भेजेगा।

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण 2010 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 22 मार्च से शुरू हुए थे। इस दौरान 14 अप्रेल से 1 जून के दौरान कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते साक्षात्कार स्थगित करने पड़े थे। 21 जून से 13 जुलाई तक आयोग ने फिर से साक्षात्कार कराए। यह प्रक्रिया पूरी होने और तकनीकी परीक्षण के बाद अध्यक्ष डॉ. भूपेंद्र यादव और कमीशन की स्वीकृत पर देर रात नतीजा जारी किया गया।

यह हैं आरएएस 2018 के टॉप-10

1. मुक्ता राव (809244 )-झुंझुनूं
2. मनमोहन शर्मा (814886 )-टोंक

3. शिवाक्षी खांडल (808319 )-जयपुर
4. निखिल कुमार (808146 )-झुंझुनूं

5. वर्षा शर्मा (813784 )-जयपुर
6. यशवंत मीणा (813661 )-जयपुर

7. रवि कुमार गोयल (808106 )-अलवर
8. बीनू देवल (820215 )-जालौर

9. विकास प्रजापत (800577 )-टोंक
10. सिद्धार्थ सांदू (825313 )-नागौर

टॉप टेन में चार महिलाएं

आरएएस 2018 की टॉप 10 सूची में चार महिला अभ्यर्थियों ने स्थान पाया है। टॉपर भी महिला अभ्यर्थी रही है। जबकि आरएएस 2016 की सूची में महज दो महिला अभ्यर्थी ही शामिल थीं। हालांकि आयोग ने 2018 के टॉप 10 अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी नहीं किए हैं।

झुंझुनूं और जयपुर आगे

टॉप 10 की सूची में झुंझुनूं के दो और जयपुर के तीन अभ्यर्थी शामिल हैं। जबकि अलवर, जालौर, नागौर, अलवर और टोंक जिले के 1-1 अभ्यर्थी को जगह मिली है।