अजमेर. सोमवार को केकड़ी में विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन(Protest) किया। बीजासण माता मंदिर से रैली निकाली जो विभिन्न मार्गों से होती हुई उपखण्ड कार्यालय (Subdivision office) पहुंची। उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह पुरोहित को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में लिखा है कि मासूम बच्चियों व महिलाओं के साथ दुराचार (rape case) की घटनाओं में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है।
Read More: Protest : आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन………… देखिए वीडियो
कानून में लचीलापन होने से आरोपितों में किसी प्रकार का भय नहीं है। हैदराबाद एवं टोंक की घटनाओं ने मानवता को शर्मसार किया है। इस मौके पर भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, बजरंग दल के दशरथ साहू, भाजयुमो के नगर अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, अभाविप के गोविन्द शर्मा, सांवरलाल चौधरी, मनोज कुमावत, दशरथ जाट सहित कई लोग मौजूद रहे।
Read More: आगजनी की घटना के बाद देर रात फैला तनाव, गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहनों के तोड़े कांच, जाब्ता तैनात
मदनगंज-किशनगढ़. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (abvp) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से सोमवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में हैदराबाद मेें महिला चिकित्सक के साथ दुराचार और हत्या (rape and murder case with female doctor in Hyderabad) की निंदा की गई।
Read More: शादी का झांसा देकर टीटीई ने किया चार साल तक देहशोषण
साथ ही मांग की गई कि ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को फांसी की सजा दी जाए। ज्ञापन देने वालों मेें सुशील दाधीच तिलोनिया, नगर मंत्री सूरज चौधरी, राहुल शर्मा, सागर शर्मा, नितिश सैन, केशव चतुर्वेदी, गुलाबचंद जांगिड़, विक्रम सिंह राठौड़, शुभम खंडेलवाल, गिरिराज दायमा, सुमित रावत आदि उपस्थित रहे।
Read More: हे भगवान! कहां मर गई इंसानियत,हदें पार कर गई हैवानियत