अजमेर जिले के श्रीनगर कस्बे में पांच वर्ष की मासूम को चॉकलेट पानी-पताशे खिलाने के बहाने गुरुवार को घर से अगवा कर दुष्कर्म करने वाले दरिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने बालिका को श्रीनगर के राजाजी महल के ऊपर दुर्गम पहाड़ी पर ले जाकर हैवानियत का शिकार बनाया।
कस्बे में नाना के पास आए निवाई-टोंक निवासी कालू ने कस्बे में नानी के पास रह रही मासूम को अपने पास बुला पहले पानी-पताशे और चॉकलेट खिलाई। इसके बाद वह उसे गुरुवार दोपहर 1 बजे घर से ही अगवा कर राजाजी महल के ऊपर तलहटी में ले गया। जहां उसके साथ घिनौनी वारदात अंजाम दी। इसके बाद वह मासूम को गढ़ी वाली माताजी के पीछे बने जंगल में ले गया।
परिजनों को मासूम नहीं मिलने पर पुलिस को अगवा होने की सूचना के बाद सभी जगह मासूम की सीसीटीवी फुटेज से तलाश की गई। जिसमें युवक उसे लेकर खेड़ा चौराहा की ओर आता नजर आया। गुरुवार की देर रात थाने में पुलिस की सख्ती के आगे उसने जुर्म कबूल कर लिया। हालांकि पुलिस ने वारदात का खुलासा शुक्रवार को किया। पीडि़ता की मां की रिपोर्ट पर कालू के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसन्धान की कार्यवाही प्रारम्भ की। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य भी जुटाए।
मासूम से दुष्कर्म के आरोपित को पकड़ने वाली टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश त्रिपाठी, केकड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा, नसीराबाद सीओ विजय सांखला के सुपरविजन में श्रीनगर थानाप्रभारी राजेश कुमार मीणा, दीवान जयपाल सिंह, छोटूराम, सिपाही महेंद्र सिंह, महेन्द्रपाल, महावीर, प्यारेलाल, विक्रम, हंसराज, इंद्रसिंह, सुभाष, महिला सिपाही ममता, रणवीर, जयदेव, रामचरण शामिल थे।