20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS 2018: इंटरव्यू के बाद रिजल्ट, मिलेंगे नए आरएएस अफसर

तकनीकी बाधा आई तो आयोग साक्षात्कार खत्म होने और तकनीकी जांच के बाद परिणाम जारी कर देगा।

less than 1 minute read
Google source verification
rpsc interview process

rpsc interview process

अजमेर. आरएएस भर्ती-2018 अपने अंतिम पड़ाव पर है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के तयशुदा कार्यक्रम अनुसार मंगलवार को साक्षात्कार का अंतिम दौर होगा। कोई तकनीकी बाधा आई तो आयोग साक्षात्कार खत्म होने और तकनीकी जांच के बाद परिणाम जारी कर देगा।

आयोग आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के तहत 1051 पदों के लिए भर्ती करा रहा है। इसके लिए आयोग ने 2010 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण किया था। साक्षात्कार मंगलवार को पूरे होंगे।

गहनता से होगी जांच
आरएएस 2018 के साक्षात्कार मंगलवार को पूरे होंगे। नियमानुसार आयोग साक्षात्कार परिणाम साक्षात्कार खत्म होने के तत्काल बाद जारी करना पड़ता है। लेकिन हाल में रिश्वतकांड ने आयोग को परेशानी भी बढ़ाई है। इसको लेकर आयोग को अंतिम परिणाम, टॉपर्स की सूची सहित अन्य बिंदुओं की गहनता से जांच करेगा। इसमें समय लगा तो परिणाम जारी करने में देरी हो सकती है।

राजकुमारी का चैंबर बंद, इंटरव्यू में नहीं किया शामिल...

अजमेर. कई कोर्ट केस और रिश्वतकांड मामले से चर्चित राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस 2018 भर्ती अंजाम तक पहुंच रही है। सदस्य राजकुमारी गुर्जर का चैंबर बंद रहा। उन्हें आरएएस के साक्षात्कार बोर्ड में शामिल नहीं किया गया। अध्यक्ष सहित तीन अन्य बोर्ड में अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए गए।
आयोग के कार्यक्रम अनुसार मंगलवार को साक्षात्कार का अंतिम दिन है। आयोग परिसर और आसपास की चाय की थडिय़ों पर बैठे रहे। कई अभ्यर्थी किताबें पढऩे और कई अपने शैक्षिक दस्तावेजों को चेक करने में व्यस्त रहे। जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, सीकर और अन्य इलाकों से आए कुछ अभ्यर्थियों से पत्रिका ने बातचीत की। उन्होंने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि रिश्वत कांड से मन में चिंता जरूरी है, लेकिन नतीजा अच्छा रहनी की उम्मीद है। तीन साल बाद भर्ती पूरी होने पर उन्हें नौकरी मिल सकेगी।