25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS 2018 Result: भर्ती में लगे 1089 दिन, तीसरे अध्यक्ष ने निकाला रिजल्ट

कई कोर्ट केस ने किया आयोग को परेशान। 3 साल और तीन महीने में हुआ पूरा काम।

2 min read
Google source verification
RAS mains 2018 result

RAS mains 2018 result

अजमेर.

राजस्थान लोक सेवा आयोग की लेटलतीफ बनी आरएएस 2018 भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई। तीन साल में लगातार कोर्ट केस, कोरोना संक्रमण-लॉकडाउन और रिश्वतकांड ने आयोग को जमकर परेशान किया। लेकिन तमाम बाधाओं से जूझने के बाद आयोग ने मंगलवार को नतीजा जारी कर दिया। तीन साल चली प्रक्रिया में आयोग के दो अध्यक्ष बदल गए। जबकि तीसरे अध्यक्ष ने प्रक्रिया पूरी कर परिणाम के अंजाम तक पहुंचाया।

आरएएस 2018 की मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण 2010 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 22 मार्च से शुरू हुए थे। आयोग को 14 अप्रेल से 1 जून के दौरान कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते साक्षात्कार स्थगित करने पड़े थे। 21 जून से 13 जुलाई तक आयोग ने फिर से साक्षात्कार कराए। आयोग ने टॉप टेन अभ्यर्थियों के प्राप्तांक जारी नहीं है। जबकि 2016 की भर्ती में प्राप्तांक जारी किए गए थे।

तीसरे अध्यक्ष ने जारी किया नतीजा
आरएएस 2018 का विज्ञापन तत्कालीन अध्यक्ष डॉ.राधेश्याम गर्ग के कार्यकाल में जारी हुआ था। डॉ. गर्ग मूलत: एमबीबीएस डिग्रीधारक थे। उनके बाद दीपक उप्रेती 23 जुलाई 2018 से 14 अक्टूबर 2020 तक अध्यक्ष रहे। इनके कार्यकाल में प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा हुई। 14 अक्टूबर 2020 को अध्यक्ष बने डॉ. भूपेंद्र यादव ने साक्षात्कार कराए। पूर्व डीजीपी रहे डॉ. यादव भी मूलत: एमबीबीएस डिग्रीधारक हैं।

बदलना पड़ा था अहम नियम...
सरकार को मुख्य परीक्षा में आरक्षित अभ्यर्थियों को बुलाने के नियम में संशोधन करना पड़ा था। इसमें कहा गया कि रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या के 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बुलाने, मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए अर्हित घोषित किए जाने वाले अभ्यर्थियों द्वारा प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों की उनका अंतिम योग्यता क्रम निर्धारित करने के लिए संगणना नहीं की जाएगी। व्यक्तित्व और मौखिक परीक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रत्येक पेपर में न्यूनतम 10 प्रतिशत अंक और समस्त प्रश्न पत्रों के कुल अंकों में से कुल 15 प्रतिशत अंक प्राप्त करने जरूरी होंगे।

आरएएस 2018 में यूं आई मुसीबतें
प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न संख्या 11 और 22 को लेकर 2018 में याचिका लगाई गई। आयोग ने हाईकोर्ट खंडपीठमें याचिका लगाई। इसके बाद 25 और 26 जून 2019 को आरएएस मुख्य परीक्षा हुई। इस दौरान सुरज्ञान सिंह और अन्य ने प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ को चुनौती दी। 9 जुलाई 2020 को मुख्य परीक्षा का नतीजा जारी हुआ। मुख्य परीक्षा में दो गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने से जुड़ी कविता गोदारा की याचिका का 2 मार्च 2021 को हाईकोर्ट खंडपीठ ने निस्तारण किया। इसके बाद 22 मार्च से साक्षात्कार शुरू कराए गए।

5 नतीजे हाईकोर्ट के अध्यधीन
आयोग ने पांच अभ्यर्थियों के परिणाम हाईकोर्ट के अध्यधीन रखे हैं। इनमें रोल नंबर 80624, 816812, 817377, 818743 शामिल है। एक डीसी कैटेगरी को लेकर एक रिट याचिका के विचाराधीन रहते एक अभ्यर्थी का परिणाम भी हाईकोर्ट के अध्यधीन रहेगा।

1089 दिन में प्रक्रिया पूरी
आयोग ने 11 अप्रेल 2018 को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा का विज्ञापन जारी किया था। इसके बाद प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा, दो साल में कोरोना संक्रमण और कई बाधाओं के बाद साक्षात्कार हुए। इस पूरी प्रक्रिया में 1089 दिन यानि तीन वर्ष से अधिक का समय लगा।