
ras and subordinate service 2021
अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2021 की अधिसूचना जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से शुरू होंगे। इसमें 76 आरएएस, 77 आरपीएस सहित कुल 363 पदों पर भर्ती होगी। इसी प्रकार अधीनस्थ सेवा के लिए 625 पदों पर भर्ती की जाएगी।
सचिव शुभम चौधरी के अनुसार कार्मिक विभाग ने आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा-2021 की अभ्यर्थना भेजी है। अभ्यर्थी 28 जुलाई से ऑनलाइन फार्म भर सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त को रात्रि 12 तक चलेगी। प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य ज्ञान एवं समान्य विज्ञान का पेपर होगा। मुख्य परीक्षा में सामान्य ज्ञान प्रथम, द्वितीय और तृतीय तथा सामान्य हिंदी और अंग्रेजी के पेपर होंगे।
यूं होगा विभागवार और वर्गवार वर्गीकरण
राज्य सेवा के पद
आरएएस के 76 पद, आरपीएस के 77 पद, लेखा सेवा के 32, राज्य बीमा सेवा के 3, उद्योग सेवा के 4, सहकारी सेवा-33, वाणिज्यिक कर सेवा के 38 , खाद्य एवं नागरिक रसद सेवा 6, राज्य कृषि सेवा के 37, श्रम कल्याम सेवा-1, परिवहन सेवा-7, समेकित बाल विकास सेवाएं-8, ग्रामीण विकास सेवा के 21, कारगार सेवा-9, नियोजन सेवा-7, श्रम कल्याण सेवा-1, आबकारी निरोधक सेवा के 8, पर्यटन सेवा-4, परिवहन सेवा में 7 पद शामिल है। यानि कुल 363 पदों पर भर्ती होगी। आबकारी, महिला विकास सेवा, अल्पसंख्यक मामलात, देवास्थान सेवा में कोई भर्ती नहीं निकली है।
अधीनस्थ सेवा के पद
सहकारिता अधीनस्थ सेवा-146, सहकारिता अधीनस्थ सेवा (टीएसपी)-2, राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा 3, तहसीलदार सेवा 96, आबकारी सेवा के 32, नियोजन सेवा-2, पदों पर भर्ती होगी। इसी प्रकार खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 106, खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा (टीएसपी)- 20, समेकित बाल विकास सेवा-36, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) के 2, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (जिला परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) के 17, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा 70, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा (टीएसपी)-10, राजस्थान कृषि सेवा ( विपणन अधिकारी)-68, यानि कुल 625 पद पर भर्ती होगी। (नोट-पदों का वर्गीकरण आयोग की सूचना के अनुसार)
आवश्यक सूचना
-आयोग के ऑनलाइन पोर्टल, एसएसओ आईडी से कर सकेंगे आवेदन
-रिक्रूटमेंट पोर्टल पर वन टाइम ओटीआर से भी आवेदन
-आवेदन के बाद मिलेगा ऑनलाइन क्रमांक, इस पर आईडी अंकित नहीं होने पर फॉर्म जमा नहीं माना जाएगा
-गलत सूचना पर फॉर्म निरस्त होने की स्थिति में स्वयं अभ्यर्थी जिम्मेदार
-अभ्यर्थी निकालें भरे हुए फॉर्म की हार्ड कॉपी और फीस रसीद की हार्ड कॉपी
-आवेदन अवधि अथवा 10 दिन के भीतर तीन सौ रुपए देकर त्रुटि सुधार सुविधा
-ई-फॉर्मेट में सूचना के लिए मोबाइल नंबर और एसएमएस
Published on:
20 Jul 2021 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
