आयोग को 6 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में आरएएस-2021 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 1 अक्टूबर को होगा। आयोग तैयारी में जुट गया है। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जल्द जारी होगा।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राज्य सेवा में 424 एवं अधीनस्थ सेवा में 481 पदों पर भर्ती होगी। आयोग को 6 लाख 97 हजार 51 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है।
अब 50 जिलों में होगी परीक्षा
राज्य में अब 50 जिले हो गए हैं। आयोग नए जिला मुख्यालयों पर भी परीक्षा कराएगा। आयोग ने आरएएस- 2021 की प्रारंभिक परीक्षा में 2046 परीक्षा केंद्र बनाए थे। अब नए जिले बनने के बाद केंद्रों की संख्या बढ़ सकती है।
पढ़ें यह खबर भी: एनआईए कोर्ट में पेश हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के सभी 9 आरोपी
राजधानी स्थित एनआईए कोर्ट में कन्हैयालाल हत्याकांड के सभी नौ आरोपी पेश किए गए, जिनको अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से लाया गया था। कोर्ट ने आगामी सुनवाई पर आरोपियों को वीसी से पेश करने की छूट देते हुए आरोपों पर बहस के लिए 24 अगस्त की तारीख तय की है, वहीं आरोपी मोहम्म्द जावेद व फरहाद शेख के जमानत प्रार्थना पत्र पर 14 अगस्त को सुनवाई होगी।पिछले साल जून में उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर की नृशंस हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में गौस मोहम्मद व रियाज अत्तारी सहित नौ आरोपी हैं, जो अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हैं। सुनवाई के दौरान एनआईए की ओर से आरोपियों को चालान का हिंदी वर्जन और प्रकरण से संबंधित सीडी सहित अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराए गए। एनआईए ने दिसंबर 2022 में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी, 449, 302, 307 व 324 (34), 153 ए, 153 बी 295 ए और यूएपीए एक्ट की धारा 16,18 व 20 के अंतर्गत विभिन्न आरोप लगाते हुए चालान पेश किया । एनआईए ने चालान में मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद व मोहम्मद रियाज सहित सभी नौ आरोपियों पर प्रथम दृष्टया हत्या, धार्मिक सद्भाव को क्षति पहुंचाने और आतंकी गतिविधियों के संबंध में आरोप लगाए हैं।