19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RAS Main 2018: सामान्य और ओबीसी के कट ऑफ मार्क्स बराबर रहे, 344 रही कट ऑफ

obcआयोग ने टीएसपी में 57 और नॉन टीएसपी में 1053 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से उत्तीर्ण किया है।

2 min read
Google source verification
rpsc ajmer

rpsc ajmer

अजमेर. राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा-2018 के परिणाम में सामान्य और ओबीसी के कट ऑफ मार्क्स बराबर रहे हैं। आयोग ने टीएसपी में 57 और नॉन टीएसपी में 1053 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से उत्तीर्ण किया है। आयोग ने नकल प्रकरण के चलते 9 अभ्यर्थियों के परिणाम जारी नहीं किए। जबकि 11 अभ्यर्थियों के परिणाम हाईकोर्ट के आदेशानुसार सीलबंद रखे गए हैं। दो अभ्यर्थियों के परिणाम हाईकोर्ट में याचिका के चलते लंबित रखे गए हैं।

सचिव नीतू यादव ने बताया कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के तहत 1051 पदों पर भर्ती होनी है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार पिछले साल 25 और 26 जून को सभी संभाग मुख्यालय पर मुख्य परीक्षा कराई गई। इसमें 18 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सुरज्ञान सिंह और अन्य ने प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के कट ऑफ को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। इसके चलते 1 साल से अटका हुआ था। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने याचिकाओं का निस्तारण करते हुए आयोग को नतीजा जारी करने के आदेश दिए।

सामान्य और ओबीसी की कट ऑफ बराबर
आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 के तहत सामान्य और ओबीसी वर्ग की कट ऑफ बराबर यानि 344 रही है। कट ऑफ के आधार पर दोनों वर्गों में कड़ी टक्कर रही है। साक्षात्कार में भी दोनों वर्गों के अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला रह सकता है। मालूम हो कि आरएएस 2016 में भी सामान्य एवं ओबीसी वर्ग में कट ऑफ बराबर यानि 327 रही थी।

साक्षात्कार कार्यक्रम जल्द
उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार शीघ्र लिए जाएंगे। आयोग विस्तृत साक्षात्कार कार्यक्रम जल्द जारी किया जाएगा। संभवत: अगस्त या सितंबर में साक्षात्कार शुरू होंगे।

यह रही अन्य वर्गवार कट ऑफ

सामान्य वर्ग : सामान्य एवं महिला-344.0, विधवा-226.75, परित्यक्ता-344
टीएसपी (सामान्य) : सामान्य-332.75, महिला-320.75
अनुसूचित जाति: सामान्य एवं महिला 310.25, विधवा-189.50, टीएसपी (सामान्य): 316
अनुसूचित जनजाति: सामान्य एवं मंहिला 327.25, विधवा-182.00, टीएसपी (सामान्य एवं महिला): 274.75, टीएसपी (एसटी) : सामान्य एवं महिला 274.25
ओबीसी : सामान्य एवं महिला-344.0, विधवा-226.75
एमबीसी: सामान्य एवं महिला-343.75, विधवा-187.25
(नोट:कट ऑफ माक्र्स आयोग की सूचना के अनुसार-सं)

यह रहा हॉरिजेन्टल रिजर्वेशन
पूर्व सैनिक-142.0
नेत्रहीन/लोकोमोटिव डिसऑर्डर-178.75
हियरिंग इम्पायर्ड-243.25
एलडी/सीपी-297.75
खेल कोटा- 344.0गैर राजपत्रित कर्मचारी: संबंधित श्रेणी में पर्याप्त अभ्यर्थी