अभ्यर्थियों की मानें तो पूर्व की परीक्षाओं में कुल पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के उत्तीर्ण घोषित किया जाता था।
अजमेर.
राजस्थान लोक सेवा आयोग के आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 परिणाम से असंतुष्ट अभ्यर्थियों ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने आयोग सचिव और कार्मिक विभाग सचिव को नोटिस जारी कर 11 अगस्त तक जवाब पेश करने को कहा है।
आयोग ने 9 जुलाई को आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 का परिणाम जारी किया था। आयोग ने टीएसपी में 57 और नॉन टीएसपी में 1053 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से उत्तीर्ण किया है। अभ्यर्थियों की मानें तो पूर्व की परीक्षाओं में कुल पदों के तीन गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के उत्तीर्ण घोषित किया जाता था। लेकिन 2018 में 1.9 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया है।
अभ्यर्थियों ने दायर की याचिका
मुख्य परीक्षा परिणाम को लेकर अनुराग और अन्य ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इनके अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने बताया कि याचिकाकर्ता ने विभागीय कोटे से परीक्षा में भाग लिया था। इस कोटे के पदों के लिए विभागीय अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करना चाहिए था। जबकि सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को भी इस कोटे में पास किया गया है।
इसके साथ आयोग ने इस बार मुख्य परीक्षा में 1.9 गुणा अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण करने, ऑनलाइन कॉपी चेकिंग में कम अंक देने का तर्क दिया गया है। जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने आयोग सचिव और कार्मिक विभाग सचिव को नोटिस जारी कर 11 अगस्त तक जवाब पेश करने को कहा है।
पुलिस को मिलेंगे एम.टेक और नेट डिग्रीधारक सब इंस्पेक्टर
रक्तिम तिवारी/अजमेर. राजस्थान पुलिस को इस बार एम.टेक/बी.टेक सहित अन्य डिग्रीधारक सब इंस्पेक्टर/प्लाटून कमांडर मिलेंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग में चल रहे साक्षात्कार में तकनीकी, मेडिकल और उच्च शिक्षा में सर्वोच्च डिग्रीधारक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। इनमें कई अभ्यर्थियों का मल्टीनेशनल और अन्य कम्पनियों का आकर्षक पैकेज पर चयन हो चुका है। लेकिन सरकार नौकरी की चाहत में वे ऊंचे पैकेज छोडऩे को तैयार हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने उपनिरीक्षक-प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए साल 2016 में ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसमें उपनिरीक्षक (एपी) के 147, उपनिरीक्षक (आई.बी.) के 65 और प्लाटून कमांडर (आरएसी) के 114 और उप निरीक्षक एमबीसी के 4 पद (कुल 330) शामिल थे। पदों में बढ़ोतरी को लेकर 10 से 12 शुद्धिपत्र निकालने पड़े। तमाम औपचारिकताएं पूरी होने के बाद आयोग ने 511 पदों के लिए 7 अक्टूबर 2018 को परीक्षा कराई।