ई-एडमिट कार्ड के बगैर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। कोविड संक्रमित अभ्यर्थी 19 मार्च तक रिपोर्ट-दस्तावेज ई-मेल पर भेज सकेंगे।
अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 में अभ्यर्थी सोने-चांदी के आभूषण, बाली, घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, गंडा-ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, मफलर पहनकर नहीं आ सकेंगे। मोबाइल केंद्रों में नहीं ला सकेंगे।आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। अभ्यथियों को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा।
सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि राज्य के सातों संभाग मुख्यालयों पर 20-21 मार्च को सुबह 9 सेे 12 और दोपहर 2 से 5 बजे तक आरएएस मुख्य परीक्षा-2021 का आयोजन होगा। परीक्षा में 20 हजार 102 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
अनुमत होगी यह सामग्री
परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र, एक नवीनतम रंगीन फोटो लेकर एक घंटे पहले पहुंचना होगा। वर्णनात्मक पेपर होने के कारण अभ्यर्थी नीली स्याही का पारदर्शी बॉलपैन, सामान्य जेल पैन, पेंसिल, रबर और स्केल ला सकेंगे। फोटो युक्त पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य कोई वैध दस्तावेज साथ लाना होगा।
कोरोना संक्रमितों के लिए पृथक व्यवस्था
केंद्रों पर अभ्यर्थियों की जांच की जाएगी। ऐसे परीक्षर्थियों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मास्क पहनना होगा। कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए केंद्रों पर पृथक व्यवस्था रहेगी। ऐसे अभ्यर्थी 19 मार्च को शाम 4 बजे तक आयोग को कोविड संक्रमित रिपोर्ट-दस्तावेज भेज सकेंगे।
अन्य सभी सामग्री पर पाबंदी
अभ्यर्थी सोने-चांदी के आभूषण, बाली, घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंड बैग, हेयर पिन, गंडा-ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, मफलर पहनकर नहीं आ सकेंगे। मोबाइल केंद्रों में नहीं ला सकेंगे।
इन निर्देशों का रखें ध्यान
-केंद्रों/कक्ष में सभी ओएमआर जमा करने के बाद ही परीक्षार्थी छोड़ सकेंगे सीट
-पेपर या बुकलेट का कोई पृष्ठ या हिस्सा अलग करने पर दर्ज होगा आपराधिक मुकदमा
-नकल या अनुचित संसाधनों के इस्तेमाल पर होगा मुकदमा दर्ज
-केंद्रों में निर्धारित सीट से अन्यत्र बैठने पर होगी अनुपस्थिति दर्ज
संभागवार कुल परीक्षा केंद्र 112