
rbse result 2019
अजमेर.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षाएं समाप्त होने के बाद अब उत्तरपुस्तिकाओं को शीघ्र जंचवाने और परिणाम निकालने की कवायद शुरू हो गई है। दसवीं की परीक्षाएं 27 मार्च को और बारहवीं की परीक्षाएं दो अप्रेल को समाप्त हो चुकी है। शिक्षा बोर्ड मई के प्रथम सप्ताह में बारहवीं का परिणाम जारी करने की तैयारी कर रहा है।
बोर्ड ने नतीजे समय पर निकालने के लिए इस साल भी परीक्षा के दिन ही उत्तरपुस्तिकाएं बोर्ड मुख्यालय पहुंचाने की व्यवस्था की थी। इसके तहत राज्य के सभी जिलों में संग्रहण केन्द्र बनाए गए। परीक्षा समाप्त होते ही उत्तरपुस्किाएं इन संग्रहण केन्द्रों से अजमेर मुख्यालय भिजवा दी जाती थी। बोर्ड मुख्यालय में यह उत्तरपुस्तिकाएं पहुंचते ही विभिन्न विषयों के बंडल बनाकर संबंधित परीक्षकों को जंचवाने भिजवा दी जाती है।
एक करोड 20 लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाएं
बोर्ड की परीक्षाओं में इस 20 लाख 14 हजार 886 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए थे। इस हिसाब से बोर्ड को डेढ से दो माह के अंदर ही एक करोड़ 20 लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाएं जंचवाने की चुनौती थी। बोर्ड प्रशासन ने कॉपियां जंचवाने के लिए पूरे राज्य में लगभग 25 हजार परीक्षकों को सूचीबद्व करते हुए उन्हें परीक्षाओं के दौरान ही उत्तरपुस्तिकाएं भिजवाने की व्यवस्था कर दी।
जानकारी के अनुसार परीक्षाओं के दौरान बोर्ड मुख्यालय से रोजाना 8 से 10 लाख उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल परीक्षकों को भिजवाए गए। बोर्ड ने इसके अलावा केन्द्रीय मूल्यांकन व्यवस्था के तहत भी अनेक परीक्षकों को एक ही जगह बिठाकर कॉपयां जंचवाने की व्यवस्था की है।
बोर्ड तय समय पर अपने सभी परिणाम जारी कर देगा। उत्तरपुस्तिकाएं जंचवाने का कार्य शुरू हो चुका है। बोर्ड ने परीक्षा के दिन ही कॉपियां बोर्ड मुख्यालय भिजवाने के लिए पूरे राज्य में संग्रहण केन्द्र स्थापित किए थे।
-मेघना चौधरी, सचिव, माशिबो राजस्थान
Published on:
06 Apr 2019 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
