
rbse 12th arts result
अजमेर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान का सीनियर सैकंडरी कला वर्ग का परिणाम जून के पहले सप्ताह में जारी होगा। सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम 23 मई को घोषित किया जा चुका है।
बोर्ड अधिकारियों के अनुसार बारहवीं कला वर्ग का परिणाम लगभग तैयार हो चुका है। उसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। यह परिणाम जून के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। सीनियर सैकंडरी कला वर्ग में 5 लाख 37 हजार 259 विद्यार्थी पंजीकृत हैं।
जून में जारी होंगे सभी परिणाम
शिक्षा बोर्ड के सभी परिणाम जून में जारी होंगे। इनमें सीनियर सैकंडरी कला वर्ग, वरिष्ठ उपाध्याय, प्रवेशिका, व्यवसायिक शिक्षा परीक्षा के अलावा दसवीं कक्षा का परिणाम शामिल है। दसवीं की परीक्षा में सर्वाधिक 10 लाख 82 हजार 972 परीक्षार्थी बैठे थे।
नहीं जारी होगी मेरिट लिस्ट
बोर्ड ने साल 2017 की तरह साइंस और कॉमर्स की राज्य अथवा जिला स्तर की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। कला संकाय में भी कोई मेरिट जारी नहीं होगी। इसका फैसला पिछले साल ही प्रबंध बोर्ड की बैठक में हो गया था। इसके बजाय बोर्ड ने टॉप थ्री विद्यार्थियों के नाम घोषित करने का निर्णय लिया था।
साइंस-कॉमर्स का पिछले साल का नतीजा
साल 2017 में बारहवीं विज्ञान वर्ग का परिणाम 90.36 और वाणिज्य वर्ग का 90.88 प्रतिशत रहा था। विज्ञान वर्ग में छात्राओं का परिणाम 93.30 और छात्रों का 89.21 प्रतिशत रहा था। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में छात्राओं का परिणाम 95.27और छात्रों का 88.56 प्रतिशत रहा था।
पिछले साल विज्ञान और वाणिज्य वर्ग में कुल 19 हजार 274 विद्यार्थी फेल हुए थे। दोनों में कुल 7 हजार 434 विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री के योग्य घोषित किया गया था। विज्ञान में 17 हजार 012 विद्यार्थी फेल हुए थे। जबकि कॉमर्स में 2 हजार 262 विद्यार्थी फेल हुए थे।
यूं रहे थे जिलों के परिणाम
बीते साल सीनियर सेकंडरी विज्ञान में नागौर जिला 94.10 प्रतिशत के साथ पूरे राज्य में प्रथम रहा था। जबकि शिक्षा राज्य मंत्री का गृह जिला अजमेर 86.61 प्रतिशत के साथ प्रदेश में 32 वें स्थान पर था। इसी तरह वाणिज्य वर्ग में 95.38 प्रतिशत के साथ जैसलमेर जिला सबसे टॉप रहा। अजमेर जिला 90.27 प्रतिशत के साथ 19 वें स्थान पर रहा था। इस बार सवाई माधोपुर, चूरू, श्रीगंगागनगर जैसे जिलों ने टॉप किया है। जयपुर, अजमेर, जोधपुर , उदयपुरकोटा जैसे जिले इनके सामने फिसड्डी साबित हुए हैं।
Published on:
27 May 2018 07:15 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
