
पत्रिका न्यूज नेटवर्क/मेवदाकलां. पुराना अजमेर-कोटा मार्ग पर मालेडा गांव के समीप रविवार शाम दूध संग्रहण करने का टैंकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। हादसे में टैंकर चालक व उसमें लिफ्ट लेकर जा रही दो सगी बहनों की मौत हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से टैंकर में दबे शव बाहर निकाले। नासिरदा थाना प्रभारी हरिमन ने बताया कि हादसा मालेड़ा पुलिया के समीप हुआ।
चालक किशनपुरा रोड माटुंडा जिला बूंदी निवासी रामप्रताप पुत्र हीरालाल टैंकर में रामथला क्षेत्र से दूध संग्रहण कर लौट रहा था। रामथला में ही पिछले दिनों गोपाल धोबी की मौत हो गई थी। शनिवार को गोपाल के बारहवें का कार्यक्रम था। मधु पत्नी नंदकिशोर धोबी निवासी दूनी व अनु पत्नी परीक्षित निवासी उमर हिंडोली जिला बूंदी अपने ताऊजी गोपाल के बारहवें में शामिल होने आई थी।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोनों बहनें मधु व अनु रामप्रताप के टैंकर में लिफ्ट लेकर देवली आ रही थीं। देवली से उन्हें अपने-अपने गांव जाना था। इस बीच यह टैंकर मालेड़ा पुलिया के समीप 3- से 4 फीट गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना में टैंकर केबिन की हिस्से की तरफ से खाई में गिरा जिससे तीनों जनों की टैंकर के नीचे दबने से मौत हो गई।
बह गया दूध
दुर्घटना में टैंकर पलटने से सारा दूध बह गया। जेसीबी मशीन की मदद से टैंकर को सीधा किया गया। पुलिस तीनों को एंबुलेंस के जरिए देवली चिकित्सालय भेजा गया। जहां चिकित्सक ने जांच कर तीनों को मृतक घोषित कर दिया। शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं।
Published on:
08 May 2023 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
