7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से, परीक्षा की कराएंगे फोटोग्राफी

-माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जारी करेगा गाइड लाइन, शिक्षा मंत्री दिलावर के निर्देश के बाद बोर्ड प्रबंधनजुटा तैयारी में अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विज्ञान संकाय की 10 वीं व 12 वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं एक माह में खत्म होंगी। परीक्षाओं में पारदर्शिता व शुचिता बनाए रखने के लिए […]

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Dec 27, 2024

reet exam

reet exam

-माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जारी करेगा गाइड लाइन, शिक्षा मंत्री दिलावर के निर्देश के बाद बोर्ड प्रबंधनजुटा तैयारी में

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की विज्ञान संकाय की 10 वीं व 12 वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 9 जनवरी से शुरू होंगी। यह परीक्षाएं एक माह में खत्म होंगी। परीक्षाओं में पारदर्शिता व शुचिता बनाए रखने के लिए पहली बार प्रायोगिक (प्रेक्टिकल) परीक्षाओं के लैब या कक्ष के स्क्रीन शॉट व स्टिल फोटोग्राफी करवाई जाएगी। यह फोटो तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बोर्ड प्रशासन को भेजे जाएंगे। परीक्षा नियमानुसार हो रही है इसे सुनिश्चित किया जाएगा।

बाह्य परीक्षक को लेकर दिशा निर्देश

बोर्ड परीक्षाओं में अपने स्कूल के बेहतर परिणाम के लिए प्रेक्टिकल में अधिक से अधिक अंक दिलाने का प्रयास रहता है। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन प्रेक्टिकल परीक्षा लेने आ रहे बाह्य परीक्षक की विशेष आवभगत करता है इसके लिए उसे स्टेशन से रिसीव करने व ठहराने व उसकी भोजन आदि की व्यवस्थाएं की जाती हैं। उद़्देश्य केवल विद्यार्थियों को अधिकतम अंक दिलाना रहता है लेकिन इस बार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस मुद्दे पर खासी नाराजगी जताई थी। उन्होंने बोर्ड प्रशासन को साफ निर्देश दिए कि बाह्य परीक्षक की आवभगत की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थियों को उनकी योग्यता अनुसार अंक दिए जाएं।

गौरतलब है कि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गत दिनों बोर्ड में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बाह्य परीक्षक की आवभगत की परंपरा को अनुचित बताया। बाह्य परीक्षक को नियमानुसार परीक्षा लेकर यथा योग्यता अनुसार अंक देने के निर्देश दिए।