
reet exam
आज से प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे
- एक घंटे पहले केन्द्र पर पहुुंचेंगे प्रश्न पत्र
अजमेर. आगामी 27 व 28 फरवरी को होने वाली रीट 2024 परीक्षा को लेकर बोर्ड प्रशासन अलर्ट मोड पर है। परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पहले अभ्यर्थी की द्विस्तरीय चैकिंग होगी। इसमें मैन्युअली फि्स्किंग से चेहरे का मिलान किया जाएगा। इसके बाद बायोमेटि्रक अटेंडेंस होंगी। बायो मेटि्रक अटेंडेंस से डमी केंडीडेट के परीक्षा में बैठने की संभावना नहीं रहेगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचंद शर्मा ने बताया कि प्रवेश पत्र गुरुवार शाम तक अपलोड कर दिए गए हैं। शुक्रवार से अभ्यर्थी इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश प्रवेश पत्र के पीछे अंकित होंगे।
पेपर्स की गोपनीयता अहम
परीक्षा की शुचिता व गोपनीयता बनाए रखने के लिए बोर्ड प्रशासन प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी करवाएगा। इसके साथ ही संबंधित कोषालयों में प्रश्न पत्र सुरक्षित रखे जाएंगे। परीक्षा केन्द्र पर 60 मिनट पहले पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए संबंधित जिले के नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर व शिक्षा विभाग समन्वय करेंगे। उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा के लिए जिले में 57 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 28 राजकीय तथा 29 निजी विद्यालयों में है।
27 फरवरी
परीक्षा में प्रथम पारी : 11 हजार 586 अजमेरदूसरी पारी : 16 हजार 77228 फरवरी
प्रथम पारी : 14 हजार 171
Published on:
20 Feb 2025 11:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
