18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से इन्कार गुजरा नागवार, और प्रेमिका के दिल में उतार दिया खंजर… हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या का आरोपित 24 घंटे में दबोचा  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

May 18, 2023

देखें वीडियो...शादी से इन्कार गुजरा नागवार, और उतार दिया सीने में खंजर..किया गिरफ्तार

देखें वीडियो...शादी से इन्कार गुजरा नागवार, और उतार दिया सीने में खंजर..किया गिरफ्तार

अजमेर. नाका मदार पुलिस चौकी के निकट दिनदहाड़े प्रेमिका की हत्या कर फरार हुए आरोपित विवेकसिंह उर्फ विवान को अलवर गेट थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। उसने प्रेमिका की जिंदगी में दूसरे शख्स की मौजूदगी और शादी से इन्कार करने पर वारदात अंजाम देना कबूल किया है।

अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुशील कुमार विश्नोई ने बताया कि रामगंज पीएनटी कॉलेनी गुर्जरवास निवासी विवेक सिंह नामावत उर्फ विवान को नाका मदार नेहरू नगर क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र से पकड़ा। वह वारदात अंजाम देने के बाद यहां जाकर छिप गया था। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी देकर उसे दबोच लिया।

कुछ दिन से बात करना बंद

पुलिस पड़ताल में विवान ने बताया कि वह कीर्ति से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था। वह पहले से शादीशुदा थी। उसकी एक संतान है, जबकि पति चेक अनादरण के केस में सेन्ट्रल जेल में है। विगत कुछ समय से कीर्ति उससे बात नहीं कर रही थी तो उसे संदेह हुआ कि वह किसी दूसरे व्यक्ति से बात करती है। अनिल शर्मा की ओर से उसे रेस्टोरेंट में बुलाने पर उसका संदेह गहरा गया।

हत्या के इरादे से आया

विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को अनिल शर्मा ने दोनों को समझाइश के लिए रेस्टोरेंट में बुलाया। विवान कीर्ति के बात नहीं मानने पर हत्या के इरादे से हथियार लेकर आया था। शादी से इन्कार पर उसने कीर्ति का अंजाम तय कर दिया।

...नहीं कोई मलाल

एसपी कार्यालय में वारदात के खुलासे के लिए लाए गए विवान के चेहरे पर बुधवार को शिकन नहीं नजर आई। वह अपनी मूछ मरोड़ता रहा। मीडिया से बातचीत में उसने बताया कि वह कीर्ति के साथ तीन साल से रिलेशन में था। उसने शादी का वादा किया था, लेकिन रेस्टोरेंट में मिलने पर अनिल ने उसे अपशब्द कहते हुए कीर्ति से शादी की बात कही, जो उसे नागवार गुजरी।

हार्ट पंक्चर से हुई मौत
पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद कीर्ति का शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर धारदार हथियार के चार वार सामने आए। विवान ने कीर्ति के आते ही धारदार हथियार से पहला वार बांए हाथ पर किया, जो हथेली के आर-पार हो गया। दूसरा वार उसने हाथ से रोका। उसके हथेली व सिर पर चोट आई, लेकिन तीसरा वार विवान ने पूरी ताकत से किया, जिससे कीर्ति के सीने के हार्ट और लंग्स को पंक्चर हो गए।