scriptठप हुआ रजिस्ट्री का काम, लिपिक बने ‘डिप्टी रजिस्ट्रारÓ ! | Registry work stalled, clerk became 'Deputy Registrar' | Patrika News
अजमेर

ठप हुआ रजिस्ट्री का काम, लिपिक बने ‘डिप्टी रजिस्ट्रारÓ !

तहसीलदार, नायब तहसीलदारों के सामूहिक कार्य बहिष्कार का नजर आ रहा असर

अजमेरOct 04, 2021 / 09:42 pm

bhupendra singh

stamp_duty_1.jpg

ajmer

अजमेर.अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सामूहिक कार्य बहिष्कार पर चल रहे उप पंजीयक, तहसीलदार व नायब तहसीलदार के कारण उप पंजीयक कार्यालयों में रजिस्ट्री का काम ठप हो गया है। ऐसे मेें पंजीयन विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक महावीर प्रसाद ने राज्य के सभी उप महानिरीक्षकों को पत्र जारी कर तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा सामूहिक कार्य बहिष्कार की स्थिति में कार्यालय के वरिष्ठतम कार्मिकों को उप पंजीयक का अतिरिक्त कार्यभार दिए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद जयपुर, अजमेर, टोंक व नागौर के उप महानिरीक्षकों ने सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक तथा कनिष्ठ सहायकों तक को उप पंजीयक का अतिरिक्त कार्यभार के आदेश जारी कर दिए।
इन्हें दिया गया चार्ज
सहायक प्रशासनिक अधिकारी अतुल माथुर को उप पंजीयक प्रथम अजमेर, चन्दर खानचंदानी को उप पंजीयक अजमेर द्वितीय, राजेन्द्र नवल को उप पंजीयक ब्यावर, हेमलता गर्ग को उप पंजीयक किशनगढ़ का चार्ज दिया गया है। वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र सिंह को उप पंजीयक कुचामन सिटी, गोपाल गुर्जर उप पंजीयक टोंक, शिव सिंह उप पंजीयक निवाई, कनिष्ठ सहायक मुकेश कुमार गुर्जर उप पंजीयक मालपुरा तथा मंशेर खां को उप पंजीयक मेड़ता का कार्यभार सौंपा गया है। इसकी जानकारी सम्बन्धित जिला कलक्टरों को भी दी गई है। जयपुर के सभी उपपंजीयक कार्यालयों में भी वरिष्ठ कार्मिक/पंजीयन लिपिक को उप पंजीयक के पद का कार्यभार सौंपा गया है।
86 पद रिक्त

राज्य में उप पंजीयकों के 102 पद हैं। इनमें से 86 पद रिक्त चल रहे हैं। केवल 14 पूर्णकालिक उप पंजीयक ही कार्यरत हैं। शेष जगहों पर तहसीलदारों तथा नायब तहसीलदारों को उप पंजीयक का अतिरिक्त कार्यभार सौंप कर काम चलाया जा रहा था। अब इनके सामूहिक कार्य बहिष्कार से पंजीयन विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
कार्यालय में सन्नाटा
सोमवार को अजमेर पंजीयन कार्यालय में एक भी दस्तावेज पंजीयन नहीं होने तथा हंगामा होने की जानकारी मिलने पर मुख्यालय से अधिकारी पहुंचे तो रजिस्ट्री काम ठप मिला। कार्यालय की शाखाओं में सन्नाटा पसरा हुआ था। इसके बाद पंजीयन विभाग के उपमहानिरीक्षक ने उप पंजीयक कार्यालयों के वरिष्ठ कार्मिकों को अपने नियमित कार्यभार के साथ उप पंजीयक का अतिरिक्त कार्य सम्पादित करने के आदेश जारी किए।

Home / Ajmer / ठप हुआ रजिस्ट्री का काम, लिपिक बने ‘डिप्टी रजिस्ट्रारÓ !

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो