25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलिवेटेड रोड पर दोतरफा यातायात से राहत, सुगमता से गुजरे वाहन

बीती पांच मई से शुरू हुई एलिवेटेड रोड पर कई प्रयाेगों के बाद सोमवार से दोतरफा यातायात नियमित रूप से शुरू कर दिया गया। इसके चलते आगरा गेट वाली भुजा पर एकदम से घटे ट्रैफिक लोड के कारण नसियां पर जाम नहीं लगा। केवल जीसीए चौराहे से मार्टिंडल ब्रिज तक ही सघन यातायात नजर आया।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Jun 26, 2023

एलिवेटेड रोड पर दोतरफा यातायात से राहत, सुगमता से गुजरे वाहन

एलिवेटेड रोड पर दोतरफा यातायात से राहत, सुगमता से गुजरे वाहन

अजमेर. बीती पांच मई से शुरू हुई एलिवेटेड रोड पर कई प्रयाेगों के बाद सोमवार से दोतरफा यातायात नियमित रूप से शुरू कर दिया गया। इसके चलते आगरा गेट वाली भुजा पर एकदम से घटे ट्रैफिक लोड के कारण नसियां पर जाम नहीं लगा। केवल जीसीए चौराहे से मार्टिंडल ब्रिज तक ही सघन यातायात नजर आया। जिससे कुछ समय जाम के हालात बनते-सुधरते रहे। इसकी एक वजह महावीर मौहल्ला प्रवेश मार्ग के सामने मार्टिंडल ब्रिज से सटी ब्यावर रोड वाली सड़क पर बड़े गड्ढे व उनमें भरे पानी से धीरे गुजरने वाला यातायात रहा। हालांकि बारिश थमने व गढडों में पानी कम होने के बाद यातायात सुगमता से गुजरता रहा।दोतरफा यातायात से हुई सहूलियत

एलिवेटेड रोड पर गांधी भवन चौराहा प्वाइंट पर डिवाइडर हटाने के बाद मार्टिंडल ब्रिज की ओर से आता ट्रैफिक पुराने आरपीएससी भवन बस स्टैंड की ओर उतरने से वाहन चालकों को काफी राहत मिली। वहीं इस व्यवस्था से आगरा गेट वाली भुजा पर वाहनों का दबाव कम हो गया। जिससे उस ओर का यातायात सुधर गया। इससे आगरा गेट, नसियां के बाहर जाम नहीं लगा।मार्टिंडल ब्रिज पर डाइवर्जन से राहत

मार्टिंडल ब्रिज पर डिवाइडर बंद कर यातायात को जीसीए चौराहे की ओर मोड़ने से भी केसरगंज तिराहे पर जाम नहीं लगा। हालांकि स्टेशन रोड पर मार्टिंडल ब्रिज तक के डिवाइडर का कुछ हिस्सा खोले रखने से इसमें से गुजरते दोपहिया वाहनों से यातायात बीच-बीच में बाधित रहा।

स्कूलें खुलने के बाद फिर होगा आंकलन

ग्रीष्मावकाश होने के चलते फिलहाल यातायात दबाव कम है। लेकिन जानकारों का कहना है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह से स्कूलें खुलने के बाद स्टेशन रोड, मार्टिंडल ब्रिज पर यातायात बढ़ेगा। उस समय की स्थिति देख कर आगामी कार्य योजना का निर्धारण होगा।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग