
panchayat chunav : प्रधान एवं उपप्रधान निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
अजमेर.
पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में जिले की पंचायत समितियों के प्रधान एवं उपप्रधान तथा पंचायत समिति के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि पीसांगन, मसूदा, भिनाय, केकड़ी एवं सरवाड़ पंचायत समितियों के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट रिटर्निंग अधिकारी होंगे।
उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट अजमेर को अजमेर ग्रामीण, नसीराबाद को श्रीनगर, किशनगढ़ को अरांई, रूपनगढ़ को किशनगढ़ एवं ब्यावर को जवाजा पंचायत समिति के लिए उपखंड अधिकारी नियुक्त किया गया है। पंचायत समिति निर्वाचन के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
अजमेर ग्रामीण के लिए तहसीलदार पुष्कर एवं अजमेर तथा नायब तहसीलदार अरड़का एवं अजमेर द्वितीय, पीसांगन के लिए तहसीलदार पीसांगन, श्रीनगर के लिए तहसीलदार नसीराबाद, अरांई के लिए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अरांई, किशनगढ़ के लिए तहसीलदार किशनगढ़ एवं रूपनगढ़, जवाजा के लिए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार ब्यावर, मसूदा के लिए तहसीलदार मसूदा एवं बिजयनगर, भिनाय के लिए तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार भिनाय, केकड़ी के लिए तहसीलदार केकड़ी एवं सावर तथा नायब तहसीलदार केकड़ी एवं सावर तथा सरवाड़ के लिए तहसीलदार सरवाड़ एवं टांटोटी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पंचायत चुनाव के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
अजमेर. पंचायत राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 8-8 घंटे की तीन पारियों में 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि पंचों एवं सरपंचों के चुनाव को सुव्यवस्थित तरीके से संपादित कराने के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इसके प्रभारी अधिकारी भू-प्रबन्ध अधिकारी जगदीश चंद्र हेडा तथा सहायक प्रभारी अधिकारी जिला रोजगार अधिकारी मधुसूदन जोशी को नियुक्तकिया गया है।
प्रभारी कर्मचारी के रूप में वरिष्ठ सहायक आमोद शुक्ला एवं अध्यापक नरेन्द्र चौधरी ड्यूटी देंगे। नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नम्बर 0145-2620218 (तीन लाइन सुविधायुक्त) 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।
चुनाव के लिए प्रशिक्षण 4 से
पंचायतराज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण 4 जनवरी से होंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाशचंद्र शर्मा ने बताया कि चुनाव में नियुक्त आरओ, पीआरओ एवं पीओ प्रथम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण 4 से 6 जनवरी तक सुबह 10 बजे से होगा।
इसमें नामांकन, चुनाव प्रक्रिया एवं मतगणना से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रशिक्षण के लिए जवाहर रंगमंच, सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ऑडिटोरियम निर्धारित किए गए हैं।
जोनल ऑफिसर एवं एरिया मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण 7 जनवरी सुबह 11 बजे से जवाहर रंगमंच पर होगा। इसमें नामांकन व चुनाव प्रक्रिया, मतगणना एवं आदर्श आचार संहिता की जानकारी प्रदान की जाएगी। द्वितीय एवं तृतीय चरण के प्रशिक्षण पॉलीटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे होंगे।
आरओ, पीआरओ एवं एपीआरओ प्रथम के द्वितीय प्रशिक्षण का प्रथम चरण 16 जनवरी, द्वितीय चरण 21 जनवरी एवं तृतीय चरण का प्रशिक्षण 28 जनवरी को होगा।
Published on:
31 Dec 2019 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
