29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेम विवाह में दरार, पति ने वायरल की अश्लील फोटो-वीडियो

पीडि़ता ने पति, सास-ससुर के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा  

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Manish Singh

Apr 03, 2023

प्रेम विवाह में दरार, पति ने वायरल की अश्लील फोटो-वीडियो

प्रेम विवाह में दरार, पति ने वायरल की अश्लील फोटो-वीडियो

अजमेर. छह साल पहले जिससे प्रेम विवाह किया उसी ने वैवाहिक जीवन में अलगाव के बाद पत्नी की अश्लील फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आरोपित ने पीडि़ता के परिजन और रिश्तेदार को अश्लील फोटो-वीडियो भेज दिए। पीडि़ता ने आरोपित के खिलाफ क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।

पुलिस उप अधीक्षक (उत्तर) छवि शर्मा ने बताया कि पीडि़ता ने रिपोर्ट में बताया कि अक्टूबर 2016 को उसने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से उसके सास-ससुर खुश नहीं थे। उसे आए दिन मारपीट व जातिसूचक शब्दों से प्रताडि़त किए जाने पर वह पति से अलग हो गई।

अपलोड की अश्लील फोटो

वैवाहिक जीवन में दूरी के बाद आरोपित पति ने मोबाइल फोन से सोशल मीडिया की डीपी पर उसकी अश्लील फोटो व वीडियो अपलोड कर दी। आरोपित ने ना केवल अपने दोस्तों को बल्कि पीडि़ता के परिजन व रिश्तेदार को भी उसकी अश्लील फोटो, वीडियो भेज दी।

जातिसूचक प्रताड़ना

पीडि़ता ने शिकायत में बताया कि प्रेम विवाह के बाद से सास-ससुर और पति आए दिन जातिसूचक शब्दों से प्रताडि़त करते थे। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आईटी एक्ट, सामाजिक व एससीएसटी एक्ट में प्रकरण दर्जकर लिया।

खदान में मृत मिले युवक की हत्या का राजफाश, महिला सहित दो गिरफ्तार

अजमेर. बोराड़ा थाना पुलिस ने बंद खदान में मृत मिले युवक की हत्या का राजफाश करते हुए हत्या के आरोप में एक युवक व महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से गहनता से पड़ताल में जुटी है।

थानाधिकारी नियाज मोहम्मद ने बताया कि एक अप्रेल को बोराड़ा थाना क्षेत्र के सरवर गांव की सरहद में बंद खदान में मृत मिले टोंक के लाम्बाहरिसिंह रामसिंहपुरा के अरणिया निवासी जसराज बैरवा (30) की हत्या के आरोप में बोराड़ा खरवड़ निवासी बाबूलाल बैरवा व सीमा पत्नी भंवरलाल बैरवा को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पड़ताल में दोनों ने हत्या की वारदात अंजाम देना कबूल किया है। फिलहाल पुलिस ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है। कार्रवाई में सिपाही विजय, पंकज, महिला कांस्टेबल सोनिया व सिपाही राजेन्द्र प्रसाद शामिल है।

यह है मामलापुलिस के अनुसार अरांई थाने में 10 मार्च को टोंक लाम्बाहरिसिंह रामसिंहपुरा के अरनिया निवासी जसराज बैरवा पुत्र प्रहलाद बैरवा की धर्म बहन गीता ने गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। तलाश के दौरान एक अप्रेल को जसराज का शव बोराड़ा थाना क्षेत्र में सरवर गांव में बंद पड़ी खदान में मिला। मृतक जसराज के भाई हेमराज की रिपोर्ट पर अपहरण, हत्या करके साक्ष्य मिटाने का का मुकदमा अरांई थाने में दर्जकर अनुसंधान शुरू किया। बोराडा थाना पुलिस ने सीओ किशनगढ़ ग्रामीण लोकेन्द्र दादरवाल के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

पत्थर बांधकर खदान में फेंका

पुलिस की पड़ताल में आया कि आरोपितों ने जसराज बैरवा को पत्थर बांधकर खदान में फेंका था। तीन दिन तक एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीम की सर्च के बाद खदान से शव बाहर निकाला गया था।

Story Loader