
Road Accident: पुष्कर घाटी में स्टूडेंट्स पर पलटा डम्पर, दो युवकों की हुई मौत
पुष्कर घाटी के निकट चमत्कारी हनुमान मंदिर के निकट तेज रफ्तार डम्पर तीन युवकों पर पलट गया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीसरा युवक घायल हो गया। स्थिति गंभीर होने पर घायल को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल से जयपुर के एसएमएम अस्पताल में रेफर किया गया है। शनिवार सुबह एक युवक का पोस्टमार्टम कराया गया। दूसरे युवक के परिजनों के बिहार से लौटने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
कोटड़ा निवासी गजेंद्र (24) पुत्र जितेंद्र शर्मा, अलखनंदा कॉलोनी वैशाली नगर निवासी देवेंद्र (22) पुत्र कैलाश सिंह चारण और वैशाली नगर निवासी चिराग (23) पुत्र देवेंद्र मोटर साइकिल पर पुष्कर गए थे। वापस लौटते वक्त वह पुष्कर घाटी के निकट चमत्कारी हनुमान मंदिर के पास रुके। इसी दौरान तेज रफ्तार डम्पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी चपेट में आकर युवक बुरी तरह कुचल गए। हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में हुई दो की मौत
सूचना मिलने पर गंभीर रूप से घायल युवकों को पुष्कर पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले चिराग और देवेंद्र की मौत हो गई। चिकित्सकों ने दोनों युवकों को मृत घोषित किया।
सुबह कराया पोस्टमार्टम
पुष्कर पुलिस सहित सीओ ग्रामीण मनीष बड़गुर्जर शनिवार सुबह अस्पताल पहुंचे। यहां मृतक देवेंद्र का पोस्टमार्टम कराया गया। दूसरे मृतक चिराग के परिजन बिहार में रहते हैं। उनके अजमेर आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
बीएससी नर्सिंग के छात्र
मृतक चिराग और देवेंद्र सहित घायल गजेंद्र बीएससी नर्सिंग अंतिम वर्ष के छात्र हैं। वह प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में अध्ययरत थे। कॉलेज में हादसे की सूचना मिलते ही माहौल गमगीन हो गया।
Published on:
07 Oct 2023 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Rajasthan: राजस्थान के शिक्षा विभाग में बड़ा बदलाव, एक झटके में खत्म कर दिए 943 पद, जानें पूरा मामला

Ajmer News: अवैध एंट्री वसूली मामला, नसीराबाद बीजेपी मंडल अध्यक्ष निलंबित, ACB रिमांड पर पूछताछ जारी

