script

आखिर क्या हुआ ऐसा कि घूघरा घाटी पर एक दूसरे से भिड़ गई तीन बाइक

locationअजमेरPublished: Dec 18, 2019 01:07:39 pm

Submitted by:

Preeti Preeti Bhatt

घूघरा घाटी पर मंगलवार दोपहर तीन बाइक एकदूसरे से भिड़ गई। एक बाइक सवार को मामूली चोटें पहुंची।

आखिर क्या हुआ ऐसा कि घूघरा घाटी पर एक दूसरे से भिड़ गई तीन बाइक

आखिर क्या हुआ ऐसा कि घूघरा घाटी पर एक दूसरे से भिड़ गई तीन बाइक

अजमेर. घूघरा घाटी पर मंगलवार दोपहर तीन बाइक एकदूसरे से भिड़ गई। एक बाइक सवार को मामूली चोटें पहुंची। घूघरा घाटी स्थित कॉलोनी से एक बाइक सवार तिराहे से आ रहा था। इसी दौरान अजमेर की तरफ से आ रहे बाइक सवार से उसकी भिड़ंत हो गई। पीछे आ रहा तीसरा बाइक सवार भी उनसे भिड़ गया। तीनों बाइक सवार गिर पड़े। एक बाइक सवार को पैर और हाथ पर चोटें आई।
यह भी पढ़ें

accident : अचानक फिल्मी स्टाइल में पलटी कार …


यह भी पढ़ें
डिवाइडर से टकराकर पलटी चारा लदी ट्रॉली

अजमेर. तारागढ़ रोड पर मंगलवार सुबह चारा लदी एक ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली का टायर डिवाइडर से टकराने के कारण हादसा हुआ। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें

पहले गाय से टकरा, फिर डिवाइडर लांघकर टे्रलर से …

तारागढ़ रोड पर सुबह चारे से लदा ट्रेक्टर जा रहा था। अचानक ट्रॉली का टायर डिवाइर से टकरा गया। इससे ट्रॉली दुकानों के सामने पलट गई। सुबह का वक्त होने और रोड पर ज्यादा चहल-पहल नहीं होने बड़ा हादसा टल गया। ट्रॉली पलटने से रोड पर यातायात प्रभावित हो गया। बाद में क्रेन मंगवाकर ट्रॉली को हटाया गया।

यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: जीप का पहिया ऊपर से निकलने से …

शहर में धड़ल्ले से दौड़ रहे ट्रेक्टर
शहर में पाबंदी के बावजूद बजरी, पत्थर, चारे से भरे ट्रेक्टर दौड़ रहे हैं। शास्त्री नगर-रामभवन पर हुए हादसे के बाद पूर्व कलक्टर गौरव गोयल ने ट्रेक्टर-ट्रॉलियों के सुबह से रात्रि 8 बजे तक चलने पर प्रतिबंध लगाया था, लेकिन यह आदेश हवा हो गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो