30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल से घर जा रहे छात्र की ट्रैक्टर की चपेट में  मौत से मचा कोहराम ,शाम को गांव में नहीं जले चूल्हे

-टै्रक्टर की चपेट से छात्र की मौत - बाइक भिड़न्त में चालक घायल  

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Preeti Bhatt

Feb 18, 2020

स्कूल से घर जा रहे छात्र की ट्रैक्टर की चपेट में  मौत से मचा कोहराम ,शाम को गांव में नहीं जले चूल्हे

स्कूल से घर जा रहे छात्र की ट्रैक्टर की चपेट में  मौत से मचा कोहराम ,शाम को गांव में नहीं जले चूल्हे

अजमेर /सावर . क्षेत्र के ग्राम गोरधा व चिकल्या के बीच रोड पर सोमवार दोपहर पैदल स्कूल से घर जा रहे छात्र की ट्रैक्टर की चपेट से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सावर पुलिस ने घटना का मौका मुआयना किया।
ग्राम चिकल्या निवासी ओमप्रकाश मीणा (19) पुत्र लालाराम मीणा ग्राम गोरधा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा 10 में पढ़ता था। घर जाते समय ट्रैक्टर ने उसके पीछे से टक्कर मारी। पुलिस ने शव को सावर के राजकीय अस्पताल स्थित चीरघर में पहुंचाया।

सावर नायब तहसीलदार रामकल्याण मीणा सहित पटवारी ने भी अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया। पीडि़त परिवार की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ओमप्रकाश की मौत के बाद गांव में शोक की लहर है। मृतक के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल रहा। मीणा समाज के घरों में शाम को चूल्हे तक नहीं जले।

यह भी पढ़ें: बाइक भिड़न्त में चालक घायल

मेवदाकलां. यहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक जना गंभीर घायल हो गया। उसे अजमेर रेफर किया गया है।
ग्राम मेवदाकलां झोपड़ा समीप कन्नौज निवासी कालूराम पुत्र सुगना बैरवा केकड़ी से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बघेरा से आ रहे केकड़ी निवासी दीपक सिंधी की मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। घायलों को ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा केकड़ी चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायलकालूराम को अजमेर रेफर किया गया। दूसरे घायल का केकड़ी जिला अस्पताल में उपचार जारी है।

Story Loader