6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road : सावधान! चलते वाहन का पहिया न धंस जाए कहीं

शहर में कई जगह धंस रही है सडक़ें, पत्थर डालकर चला रहे काम

2 min read
Google source verification
Road : सावधान! चलते वाहन का पहिया न धंस जाए कहीं

Road : सावधान! चलते वाहन का पहिया न धंस जाए कहीं

अजमेर. शहर की मुख्य सडक़ों के धंसने (Road sink) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। कई सडक़ों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े हो रहे है। सडक़ें धंसने के बावजूद उसकी कोई सुध नहीं ले रहा है। आस-पास के लोग ही उनमें पत्थर डालकर (Putting stones) काम चला रहे हैं।
इंडिया मोटर्स चौराहा के निकट और डाक बंगले के सामने गत दिनों सडक़ धंस गई। गड्ढे के कारण दुर्घटना की आशंका (Fear of accident) के चलते आस-पास के दुकानदारों (Shopkeepers) ने दोनों गड्ढों में पत्थर भर दिए। इसके बावजूद रोड धंसने का क्रम जारी है। शहर में कई सडक़ें हर साल धंसती है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं हो रहा है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है।

यहां पहले धंस चुकी हैं सडक़ें

- गौरव पथ माहेश्वरी स्कल के निकट
- मित्तल हॉस्पिटल के पास

- हरिभाऊ उपाध्याय नगर सिनेवल्र्ड के पास

Read More : Ajmer Dargah URS 2020 : ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स आया नजदीक, देश-विदेश में भेजा जा रहा दावतनामा

यह है मुख्य कारण
- सडक़ निर्माण कार्य में निम्न गुणवतमता की सामग्री का इस्तेमाल

- सडक़ के नीचे पाइप लाइन का लीकेज होना

- सीवरेज लाइन का लीकेज अथवा चेम्बर के कारण

सीवरेज के कारण धंस रही है सडक़

सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनुसार पुष्कर रोड (Pushkar Road) पर बार-बार सडक़ धंसने का कारण सीवरेज ट्रीटमेंट (Sewerage treatment) के आस-पास सीवरेज लाइन का लीकेज होना है। साथ ही वहां से बूढ़ा पुष्कर से आने वाली पुरानी पाइप लाइन (line pipe) है। पानी का लेवल भी बढ़ गया है। इन तीनों कारणों से वह बार-बार धंस जाती है।

Read More : अजमेर डिस्कॉम अपनी नाक के सामने ही सडक़ को नहीं कर सका पोललैस

इनका कहना है...

सडक़ धंसने का मुख्य कारण सीवरेज लाइन, पानी की पाइप लाइन और नाली आदि के लीकेज होने के कारण धंसती है। जहां भी सडक़ें धंसी हैं, शीघ्र दुरुस्त करा दिया जाएगा।

- चन्द्रप्रकाश, एक्सईएन सार्वजनिक निर्माण विभाग


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग