
road light
अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम की अनदेखी के चलते शहर के कई हिस्सों में दिन में भी रोड लाइटें रोशन हो रही हैं।
निगम एक तरफ कई जगह बिजली बंद कर लाइनों को पोललैस करने में जुटा है, वहीं दूसरी ओर शहर के कई हिस्से में रोड लाइटें दिन में ही रोशन हो रही हैं।
ऐसे में जहां राज्य में बिजली की कमी है, वहीं दिन में रोड लाइटें रोशन कर बिजली की बर्बादी की जा रही है। लेकिन निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
शहर के कई हिस्सों में ये रोड लाइटें दिन में तो जलती हैं लेकिन रात के समय बंद रहती हैं। इससे हजारों यूटिन बिजली व्यर्थ बर्बाद हो रही है।
लेकिन इन्हें देखने वाला कोई नहीं है। रात में रोड लाइट बंद रहने से क्षेत्रवासियों को परेशानी होती है। साथ ही चोरी की आशंका बनी रहती है।
इसके अलावा सड़कों पर बने गड्ढे नजर नहीं आने से हादसे की आशंका भी बनी रहती है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
