
rpsc RAS exam 2018
अजमेर
राजस्थान लोक सेवा आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा सीधी भर्ती)-2018 के लिए परीक्षा केंद्र बढ़ाने पड़ेंगे। 5 लाख से ज्यादा आवेदन मिलने से यह स्थिति बनी है। जिला मुख्यालयों के अलावा उपखंड स्तर पर भी परीक्षा केंद्र बनाए जा सकते हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग 5 अगस्त को आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 कराएगा। आयोग को करीब 5.10 लाख आवेदन मिले हैं। यह वर्ष 2016 में हुई परीक्षा के मुकाबले करीब 1.50 लाख ज्यादा हैं। आयोग ने राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर एक ही पारी में परीक्षा कराने का फैसला किया था। अब आवेदन ज्यादा आने से आयोग को परीक्षा केंद्र बढ़ाने पड़ेंगे।
बरसात का मौसम भी चुनौती
अधिकृत सूत्रों के मुताबिक अगस्त में प्रदेश में बरसात का मौसम रहेगा। केवल जिला मुख्यालय पर परीक्षा केंद्र होने से अभ्यर्थियों और आयोग का सिरदर्द बढ़ेगा। ऐसे में आयोग को उपखंड मुख्यालय पर भी परीक्षा केंद्र बनाने पड़ सकते हैं। वर्ष 2015 में हुई आरएएस परीक्षा के दौरान भी बरसात का मौसम था। कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति के चलते आयोग को परीक्षा बाद में करानी पड़ी थी।
टीएसपी-नॉन टीएसपी क्षेत्रों में परीक्षा साथ
इसके अलावा आयोग आरएएस सहित कई भर्तियों में टीएसपी और नॉन टीएसपी क्षेत्रों की परीक्षाएं साथ कराएगा। कार्मिक विभाग से आयोग को पत्र मिल चुका है। इनमें सहायक सांख्यिकी अधिकारी, साइकोथेरेपिस्ट, वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय संस्कृत शिक्षा विभाग, ग्रुप इंस्ट्रक्टर/सर्वेयर/असिसटेंट एप्रेंटरशिप, वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय परीक्षा-2018 भी शामिल हैं। इनमें आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा को छोड़कर अन्य की तिथियां तय नहीं हुई है।
आरएएस विभागवार और वर्गवार वर्गीकरण
आरएएस के 75 पद, आरपीएस के 34 पद, लेखा सेवा के 104, राज्य बीमा सेवा के 11, उद्योग सेवा के 15, वाणिज्यिक सेवा के 1, सहकारी सेवा 13, नियोजन सेवा 3, खाद्य एवं नागरिक सेवा 1, महिला एवं बाल विकास विभाग के 77 पद शामिल हैं। ग्रामीण विकास सेवा के 45, महिला विकास सेवा के 2, अल्पसंख्यक मामलात के 2, आबकारी निरोधक सेवा के 8, आबकारी सेवा (जनरल ब्रांच) के 12 पद सहित 405 पद पर भर्ती होगी। भर्ती में महिलाओं के 162 पद शामिल हैं। क्षैतिज आरक्षण में विशेष योग्यजन और दृष्टिबाधित के लिए 13 और अराजपत्रित कर्मचारी के 25 पद हैं।
अधीनस्थ सेवा के पद
राजस्थान उद्योग अधीनस्थ सेवा 5, तहसीलदार सेवा 125, नियोजन अधीनस्थ सेवा 14, देवस्थान अधीनस्थ सेवा 7, आबकारी सेवा के 25 पदों पर भर्ती होगी। वाणिज्यिक अधीनस्थ सेवा के 110, खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 35, सहकारिता के 162, महिला व बाल विकास के 3, सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता सेवा (परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी) के 18, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता अधीनस्थ सेवा (जिला परिवीक्षा सह समाज कल्याण अधिकारी) 7, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा 14, राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा के 16, राजस्थान अल्पसंख्यक मामला सेवा (प्रोग्राम ऑफिसर) के 33 यानि कुल 575 पद
टीसीपी क्षेत्र का वर्गीकरण
राजस्थान तहसीलदार सेवा सेवा के 10, राजस्थान वाणिज्यिक कर अधीनस्थ सेवा के 8, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक रसद अधीनस्थ सेवा के 1, राजस्थान सहकारिता अधीनस्थ सेवा के 8, राजस्थान महिला एंव बाल विकास अधीनस्थ सेवा के 9, राजस्थान श्रम कल्याण अधीनस्थ सेवा के 1 पद (कुल 37 पद)
आरएएस परीक्षा के लिए 5 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं। केंद्रों की उपलब्धता के लिए सभी जिला कलक्टर को पत्र भेजे हैं। अभ्यर्थियों की संख्या और बरसात को देखते हुए केंद्रों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। फैसला फुल कमीशन के आदेश पर होगा।
पी. सी. बेरवाल, सचिव राजस्थान लोक सेवा आयोग
Published on:
23 Jun 2018 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
