19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC: वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सूचनाओं में करें संशोधन

आयोग ने दिया अभ्यर्थियों को एकबारीय संशोधन का अवसर। यह सुविधा 24 जुलाई तक मिलेगी।

less than 1 minute read
Google source verification
 वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सूचनाओं में करें संशोधन

वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सूचनाओं में करें संशोधन

आधार और जन आधार से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर भर्ती परीक्षाओं के फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने त्रुटियों में एकबारीय संशोधन का अवसर दिया है। अभ्यर्थी शनिवार से संशोधन कर सकेंगे। यह सुविधा 24 जुलाई तक मिलेगी।

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि बीती जनवरी से आयोग की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके तहत अभ्यर्थियों ने जन आधार और आधार के अनुसार वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराने के बाद फॉर्म भरे हैं।

कई अभ्यर्थियों के जन आधार और आधार कार्ड में नाम, सरनेम सहित अन्य जानकारियां तथा शैक्षिक दस्तावेजों में सूचनाएं भिन्न हैं। इसे लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को वांछित सूचनाओं के एकबारीय संशोधन का अवसर प्रदान किया है।

यूं कर सकेंगे संशोधन

-आधार-जनआधार, एसएसओआइडी में अभ्यर्थियों को नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि तथा जेंडर में कराना होगा संशोधन, तभी होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन

-एसएसओआइडी में संशोधन के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर करना होगा क्लिक

-अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में भरी गई प्रोफाइल प्रदर्शित होने पर करना होगा सिंक बटन को क्लिक

-अभ्यर्थी को माेबाइल मिलेगा ओटीपी (आधार, जन आधार एसएसओआइडी में दर्ज नंबर ), इसके लिए वेरिफाइ बटन पर करना होगा क्लिक

-वेरिफाइ करने के बाद स्क्रीन पर खुलने वाले पॉप अप में संशोधित सूचना होगी, जिसे करना होगा अंतिम रूप से सबमिट

पढें यह खबर भी: भू-जल विभाग के फॉर्म में संशोधन शुरू
अजमेर. भू-जल विभाग में कनिष्ठ भू-भौतिकविद, कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक तथा तकनीकी सहायक रसायन एवं भू-जल विज्ञान भर्ती-2022 के आवेदक आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन में जुट गए। अभ्यर्थियों को यह सुविधा 3 जुलाई तक मिलेगी।