
वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सूचनाओं में करें संशोधन
आधार और जन आधार से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर भर्ती परीक्षाओं के फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान लोक सेवा आयोग ने त्रुटियों में एकबारीय संशोधन का अवसर दिया है। अभ्यर्थी शनिवार से संशोधन कर सकेंगे। यह सुविधा 24 जुलाई तक मिलेगी।
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि बीती जनवरी से आयोग की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके तहत अभ्यर्थियों ने जन आधार और आधार के अनुसार वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराने के बाद फॉर्म भरे हैं।
कई अभ्यर्थियों के जन आधार और आधार कार्ड में नाम, सरनेम सहित अन्य जानकारियां तथा शैक्षिक दस्तावेजों में सूचनाएं भिन्न हैं। इसे लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। आयोग ने ऐसे अभ्यर्थियों को वांछित सूचनाओं के एकबारीय संशोधन का अवसर प्रदान किया है।
यूं कर सकेंगे संशोधन
-आधार-जनआधार, एसएसओआइडी में अभ्यर्थियों को नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि तथा जेंडर में कराना होगा संशोधन, तभी होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन
-एसएसओआइडी में संशोधन के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन पर करना होगा क्लिक
-अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में भरी गई प्रोफाइल प्रदर्शित होने पर करना होगा सिंक बटन को क्लिक
-अभ्यर्थी को माेबाइल मिलेगा ओटीपी (आधार, जन आधार एसएसओआइडी में दर्ज नंबर ), इसके लिए वेरिफाइ बटन पर करना होगा क्लिक
-वेरिफाइ करने के बाद स्क्रीन पर खुलने वाले पॉप अप में संशोधित सूचना होगी, जिसे करना होगा अंतिम रूप से सबमिट
पढें यह खबर भी: भू-जल विभाग के फॉर्म में संशोधन शुरू
अजमेर. भू-जल विभाग में कनिष्ठ भू-भौतिकविद, कनिष्ठ भू-जल वैज्ञानिक तथा तकनीकी सहायक रसायन एवं भू-जल विज्ञान भर्ती-2022 के आवेदक आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन संशोधन में जुट गए। अभ्यर्थियों को यह सुविधा 3 जुलाई तक मिलेगी।
Updated on:
25 Jun 2022 04:13 pm
Published on:
25 Jun 2022 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
