जिन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों में कमी मिली उन्हें वांछित दस्तावेज मंगवाने को कहा गया।
आयोग ने प्राध्यापक स्कूल शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा के तहत फिजिक्स, संस्कृत, अंग्रेजी, गणित, उर्दू, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, केमिस्ट्री, भूगोल, गृह विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य और इतिहास विषय के अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की है। इनकी काउंसलिंग सोमवार से शुरू हुई। काउंसलिंग का लेकर आयोग परिसर और बाहर चहल-पहल रही।
पढ़ें यह खबर भी: अभ्यर्थियों को नौ महीने से आरएएस साक्षात्कार का इंतजार
अजमेर. राज्य की सबसे प्रतिष्ठित आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के साक्षात्कार का मुहूर्त नहीं निकल रहा है। नौ महीने से अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का इंतजार है। मुख्य परीक्षा में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 2174 अभ्यर्थियों को पास किया है, लेकिन आयोग अब तक साक्षात्कार अथवा इसका कार्यक्रम जारी नहीं कर सका है।
आयोग ने 988 पदों पर भर्ती के लिए पिछले साल 20 और 21 मार्च को आरएएस मेंस परीक्षा-2021 कराई थी। इनमें आरएएस के 363 तथा अधीनस्थ सेवाओं के 625 पद शामिल हैं। आयोग ने बीते साल 30 अगस्त को घोषित मुख्य परीक्षा के परिणाम में कुल पदों की एवज में 2174 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए उत्तीर्ण घोषित कर दिया। परिणाम आए 9 महीने बीत चुके हैं।
सब इंस्पेक्टर के साक्षात्कार भी पूरेबीती 23 जनवरी से 29 मई तक आयोग ने 9 चरणों में सब इंस्पेक्टर भर्ती के साक्षात्कार कराए। यह साक्षात्कार भी पूरे हो चुके हैं। अब इनका परिणाम जारी होना है।
बेवजह की देरी
988 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार होंगे। एक पद पर दो अभ्यर्थियों के बीच टक्कर होगी। विशेषतौर पर सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के कट ऑफ मार्क्स 314 रहे हैं। तीन वर्गों के अभ्यर्थियों के बीच कड़ा मुकाबला रहेगा, लेकिन आयोग साक्षात्कार में बेवजह की देरी कर रहा है।