18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC EXAM: वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा ग्रुप-ए के प्रवेश पत्र अपलोड

अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।

2 min read
Google source verification
वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा ग्रुप-ए के प्रवेश पत्र अपलोड

वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा ग्रुप-ए के प्रवेश पत्र अपलोड

राजस्थान लोक सेवा आयोग वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की तैयारियों में जुट गया है। आयोग ने शनिवार को ग्रुप-ए के प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए। ग्रुप-बी के प्रवेश-पत्र रविवार को अपलोड किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को केंद्रों पर मास्क लगाना जरूरी होगा।

सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि परीक्षा 21 से 27 दिसंबर तक कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 1 घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। सचिव अटल ने बताया कि ग्रुप-सी के प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे।

पढ़ें यह खबर भी: राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 18 को

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से छात्रवृत्ति आधारित राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2022 का आयोजन रविवार सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा कक्षा 10 व 12 के लिए होगी। कक्षा-10, राज्य स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा -2022 तथा कक्षा 12 के लिए राज्य स्तरीय कला एवं वाणिज्य प्रतिभा खोज परीक्षा होगी। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक 3 सत्रों में होगी। प्रदेश में 19 हजार 969 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि राज्य में 72 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कक्षा 10 के 12,439 व कक्षा 12 के स्तर पर 7,530 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 11 एवं 12 के लिए 1250 रुपए प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा प्राप्त करने तक रुपए 2000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। जिन परीक्षार्थियों का चयन कक्षा 10 स्तर पर होगा उन्हें पुनः कक्षा 12 के स्तर की परीक्षा नहीं देनी होगी। इन्हें स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर ही छात्रवृत्ति देय होगी।