
Examination of 13 optional subjects on 31st March
राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में सहायक आचार्य, लाइब्रेरियन और पीटीआई (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2023 के तहत 13 ऐच्छिक विषयों की परीक्षा 31 मार्च को होगी। इसके प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 28 मार्च को अपलोड होंगे।
सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि लाइब्रेरी साइंस, लॉ, जियोलॉजी, पेंटिंग्स, पंजाबी, म्यूजिक तबला, मिलिट्री साइंस, म्यूजियोलॉजी, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट (सितार), सिंधी, जैनोलॉजी, गारमेंट प्रोडेक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट एवं म्यूजिक (वायलिन) की परीक्षा का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा। सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक प्रथम पेपर, दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक द्वितीय पेपर होगा।
ओएमआर में पांचवां विकल्प भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड कर सकेंगे।
60 मिनट पहले प्रवेश
अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लाना जरूरी होगा। मूल आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस से प्रवेश मिलेगा।
पढ़ें यह खबर भी: पुष्कर में एक लाख से अधिक पर्यटकों ने खेली होली
पुष्कर. कस्बे में सोमवार को कई प्रान्तों से आए करीब एक लाख देशी एवं विदेशी पर्यटकों ने एक-दूसरे के रंग गुलाल लगाकर होली की धमाल मचाई। मेला मैदान में होली खेलने वालों का मेला सा लग गया। डीजे के तेज संगीत पर तेज गर्मी में पानी की बौछारों से बचाव करते हुए पर्यटकों ने होली का लुत्फ उठाया। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षीत, एसपी देवेन्द्र बिश्नाेई ने भी परिवार सहित रंगों से सराबोर होकर आयोजक पालिकाध्यक्ष कमल पाठक के साथ नृत्य करते हुए रंग भरी गुलाल की पिचकारी छोडकर नृत्य करते युवाओं का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान रंगों भरे पटाखे भी छुड़ाए।
Published on:
26 Mar 2024 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
