24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

RPSC: अजमेर में 25 नवंबर को होगी खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा

यहां इनकी पुख्ता जांच होगी। इनके अभाव में उन्हें केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Google source verification

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) के तत्वावधान में 25 नवंबर को खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा विभाग) संवीक्षा परीक्षा (टीएसपी और नॉन टीएसपी)-2019 का आयोजन होगा। अजमेर जिला मुख्यालय (ajmer head quarter) पर होने वाली परीक्षा में 24 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

Read More: Forest Minister: सांभर झील पर कड़ी नजर, टॉडगढ़ में टाइगर लाने का नहीं इरादा

सचिव रेणु जयपाल ने बताया कि परीक्षा 25 नवंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। परीक्षा अजमेर जिला मुख्यालय पर होगी। आयोग अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र अपलोड (admission letter) करने के अलावा केंद्रों का निर्धारण कर चुका है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड (admit card) लिंक पर आवेदन पत्र क्रमांक और जन्म तिथि से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा सिटिजन एप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

Read More: ब्यावर में नौ निर्दलीय पार्षद भाजपा में शामिल, बोर्ड बनना लगभग तय

पहुंचना होगा एक घंटा पूर्व
आयोग ने परीक्षा के लिए 67 केंद्र (center) बनाए हैं। अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक फोटो एवं मूल फोटो पहचान-पत्र के साथ एक घंटा पूर्व उपस्थिति (present) देनी होगी। यहां इनकी पुख्ता जांच होगी। इनके अभाव में उन्हें केंद्रों पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

Read More: MDSU: अब इस शानदार गार्डन में घूम सकेंगे अजमेराइट्स

अलॉट सीट से किए ज्यादा एडमिशन तो कट जाएगा पत्ता

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (mdsu ajmer) ने सम्बद्ध कॉलेज पर पैनी निगरानी की तैयारी कर ली है। सभी कॉलेज को विषयवार आवंटित सीट पर ही प्रवेश देने होंगे। स्वीकृत सीट से ज्यादा दाखिलों पर कॉलेज-विद्यार्थियों का परिणाम रोका (result held) जाएगा। इसके लिए अधिसूचना जारी हो गई है।

Read More: अमरूदों की महक : प्रवासी राजस्थानियों की भी पहली पसंद

विश्वविद्यालय से करीब 300 कॉलेज सरकारी और निजी कॉलेज सम्बद्ध है। इनमें भीलवाड़ा, टोंक, नागौर और अजमेर के बीएड, स्नातक-स्नातकोत्तर कॉलेज शामिल हैं। निजी कॉलेज से विश्वविद्यालय को क्षमता से अधिक सीट (seats) पर दाखिले देने, बिना मंजूरी के विषय खोलने, एक से ज्यादा संस्थानों से सम्बद्धता, संसाधनों की कमी जैसी शिकायतें मिलती रही हैं। लेकिन विश्वविद्यालय स्तर पर जुर्माना अथवा औपचारिक कार्रवाई होती रही है।