अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) ने अभ्यर्थियों (aspirants) को विभिन्न भर्तियों (recruitment) के ऑनलाइन फार्म में संशोधन (correction option) का अवसर दिया है। अभ्यर्थी समूह अनुदेशक और उपाचार्य-अधीक्षक भर्ती के फार्म में शुक्रवार तक संशोधन कर सकेंगे।
read more: Law education: युवाओं को चाहिए नए कौशल और जॉब ओरिएन्टेड कोर्स
आयोग ने प्राध्यापक भर्ती, समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार भर्ती और उपाचार्य/अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पदों के लिए दोबारा आवेदन (application) मांगे थे। शुद्धि पत्र के बिन्दू संख्या पांच के तहत ऑनलाइन फार्म में नि:शुल्क संशोधन (corrections in form) सुविधा दी गई है। समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार ग्रुप द्वितीय और उपाचार्य/अधीक्षक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भर्ती के फार्म (recruitment form) में शुक्रवार तक संशोधन किए जा सकेंगे। जबकिप्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) के फार्म में 29 अक्टूबर तक संशोधन किए जा सकेंगे।
read more:
READ MORE……
दीक्षांत समारोह में 34 टॉपर्स को मिलेंगे पदक
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय (MDSU AJMER) नवें दीक्षान्त समारोह की तैयारियों में जुट गया है। समारोह में विभिन्न संकाय के 34 टॉपर्स को पदक मिलेंगे। इसके अलावा शोधार्थियों को डिग्री का वितरण होगा।
read more: MDSU: जितनी मर्जी उतनी हथियाओ जमीन, यहां किसे है परवाह
विश्वविद्यालय का नवां दीक्षांत समारोह (Convocation) 3 दिसंबर को होगा। इसमें कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र (kalraj mishra), उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और अन्य शामिल होंगे। मालूम कि पूर्व में समारोह 1 अगस्त 2018 को होना था। लेकिन इससे पूर्व 21 जुलाई को पूर्व कुलपति प्रो. विजय श्रीमाली का निधन होने पर तत्कालीन राज्यपाल कल्याण सिंह (kalyan singh) ने समारोह को स्थगित कर दिया था। इसके बाद कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह के कामकाज करने पर 11 महीने रोक लगने से समारोह नहीं हो सका था।
read more: Ajmer News : इंटरनेशनल होगा किशनगढ़ एयरपोर्ट
होगी बॉम-एकेडेमिक कौंसिल की बैठक
दीक्षांत समारोह से पूर्व नियमानुसार बॉम (BOM) और एकेडेमिक कौंसिल(academic council) की बैठक होगी। इसमें सभी पाठ्यक्रमों और पीएचडी डिग्रियों (phd degree) को ग्रेस पास किया जाएगा। इसके आधार पर टॉपर्स को पदक मिलेंगे। सत्र 2017-18 के 34 स्वर्ण पदक और डिग्रियां तैयार हैं।