अजमेर

RPSC paper: आरपीएससी की सामान्य ज्ञान परीक्षा 30 को, प्रवेश-पत्र अपलोड

आयोग ने साफ किया है, कि अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में नहीं आएं।

2 min read
Jul 27, 2023
Paper Leak

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के ग्रुप-ए एवं ग्रुप-बी की सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए हैं। राज्य में 30 जुलाई को 28 जिलों में दो पारियों मं परीक्षा होगी।

सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ग्रुप-ए की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे एवं ग्रुप-बी की परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक होगी। परीक्षा का आयोजन अजमेर, अलवर बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, जैसलमेर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक एवं उदयपुर जिले में होगा।

उदयपुर में लीक हुआ था पेपर

यह वही पेपर है जो पिछले साल दिसंबर में उदयपुर में लीक हुआ था। बाद में एसओजी ने जांच कर आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा और उसके भांजे तथा आयोग के ड्राइवर को गिरफ्तार किया था।

कंट्रोल रूम 28 से

अभ्यर्थियों की सुविधार्थ जिला मुख्यालयों एवं आयोग कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। कंट्रोल रूम शुक्रवार और शनिवार को सुबह 10 से 5 बजे तक एवं रविवार को सुबह 8 बजे से परीक्षा समाप्ति तक कार्यरत रहेंगे। इनके नंबर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा की शुरुआत से 60 मिनट पूर्व अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।

नहीं आएं झांसे में

आयोग ने साफ किया है, कि अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडिएटर, समाजकंटक या अपराधी के बहकावे में नहीं आएं। परीक्षा में पास कराने के नाम पर रिश्वत की मांगने, प्रलोभन व झांसा देने की सूचना प्रमाण सहित जांच एजेंसी एवं आयोग को दे सकेंगे।

पढ़ें यह खबर भी: दस्तावेज सत्यापन और फीस 2 अगस्त तक जमा होगी
अजमेर. यूजी-पीजी कॉलेज में प्रथम वर्ष में दाखिलों के लिए विद्यार्थी दस्तावेज सत्यापन और फीस 2 अगस्त तक जमा करा सकेंगे। कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने तिथि बढ़ा दी है।

कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने पूर्व में ई-मित्र पर फीस जमा कराने और दस्तावेज सत्यापन की तिथि 26 जुलाई तय की थी। राज्य के विभिन्न कॉलेज से विद्यार्थियों की मांग के चलते बुधवार रात्रि 8 बजे निदेशालय ने तिथि बढ़ाने के आदेश जारी किए।

आगे के कार्यक्रम

दस्तावेज सत्यापन और ई-मित्र पर फीस-2 अगस्त

प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम सूची-4 अगस्तश्रेणीवार रिक्त स्थानों के आवेदन-3 अगस्त

वर्ग निर्धारण और विषय आवंटन-5 अगस्तशिक्षण कार्य की शुरुआत-7 अगस्त

Published on:
27 Jul 2023 05:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर