अजमेर. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती-2022 के पेपर लीक कांड मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बुधवार को कार्रवाई अंजाम दी। आयोग ने एसओजी द्वारा गिरफ्तार किए सदस्य बाबूलाल कटारा के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को पत्र भेजने के अलावा ड्राइवर गोपाल सिंह को निलंबित कर दिया है। कटारा के खिलाफ सरकार और राज्यपाल विधिक प्रक्रिया अपनाते हुए कार्रवाई करेंगे।
वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में मंगलवार को एसओजी ने सदस्य बाबूलाल कटारा और ड्राइवर गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया था। बुधवार को आयोग अध्यक्ष संजय कुमार श्रोत्रिय की मंजूरी के बाद सचिव हरजीलाल अटल ने चालक गोपाल के निलंबन आदेश जारी किए।
संवैधानिक पद पर होने से बाबूलाल कटारा के खिलाफ कार्रवाई के लिए आयोग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित मुख्य सचिव उषा शर्मा व अन्य को पत्र लिखा है। यह पहली बार है जबकि आयोग को किसी सदस्य के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र भेजना पड़ा है।
यह है हटाने की प्रक्रिया
आरपीएससी अध्यक्ष अथवा सदस्यों को सीधा एपीओ, निलंबित अथवा बर्खास्त नहीं किया जा सकता है। अनियमितताओं अथवा गम्भीर मामलों में विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से महाभियोग प्रस्ताव पारित होता है। इसे राज्यपाल और उसके बाद अंतिम स्वीकृत के लिए राष्ट्रपति तक भेजना पड़ता है।
सरकार मांग सकती है इस्तीफा
सदस्य को हटाने की लम्बी प्रक्रिया को देखते हुए सरकार कटारा से इस्तीफा मांग सकती है। पूर्व अध्यक्ष हबीब खान गौरान के मामले में ऐसा हो चुका है। तत्कालीन भाजपा सरकार के कार्यकाल में गौरान के खिलाफ प्रदर्शन हुए थे। बाद में उन्हें तत्कालीन राज्यपाल कल्याण सिंह को इस्तीफा देना पड़ा था।