
Ajmer News : अजमेर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से विधि रचनाकार (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) प्रतियोगी परीक्षा रविवार यानी 14 जुलाई को आयोजित की जाएगी। अजमेर मुख्यालय पर आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा दो पारियों में सुबह नौ से मध्यान्ह 12 बजे तक एवं दोपहर ढाई से शाम साढ़े पांच बजे तक अजमेर एवं जयपुर जिला मुख्यालय पर होगी।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल पर और प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक एवं जन्म दिनांक प्रविष्ट करके डाउनलोड किए जा सकते हैं। परीक्षा कुल 9 पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है।
इन पदों के लिए 13 हजार 64 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर एंट्री दी जाएगी। लेट आने वाले अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं दी जाएगी। पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड की मूल कॉपी लानी होगी। अन्य पहचान पत्र भी ला सकते हैं।
Published on:
13 Jul 2024 09:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
