अजमेर.
वरिष्ठ अध्यापक (sr. teacher) (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 में उत्तीर्ण अभ्यथर्थियों की काउंसलिंग (counselling) जारी है। शुक्रवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (rpsc ajmer) में अंग्रेजी विषय (नॉन टीएसपी)के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग (aspirants) शुरू हुई।
Read More: Governor Visit: नरवर में सिलाई मशीन और ट्राइसाइकिल बांटेंगे राज्यपाल
इसमें करीब 1500 से ज्यादा अभ्यर्थियों के दस्तावेजों (documents) और विस्तृत आवेदन पत्रों (detailed form) की जांच कराई जाएगी। इस विषय की काउंसलिंग 25 नवंबर को भी जारी रहेगी।
Read More: Lesser Florican: गोडावण की तरह तरस जाएंगे खरमौर देखने के लिए
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 (टीएसपी/नॉन-टीएसपी) की पात्रता की जांच के लिए विचारित सूचियां 29 जुलाई से 21 अगस्त तक जारी की गई थी। अभ्यर्थियों के विस्तृत आवेदन पत्रों और दस्तावेजों की जांच (documents verification) के लिए काउंसलिंग (counselling) चल रही है।
Read More: अजमेर रेलवे अस्पताल में हाई रिस्क रोगी की टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी
शुक्रवार को अंग्रेजी (नॉन टीएसपी) के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रारंभ हुई। विस्तृत आवेदन पत्र की दो प्रतियां स्व प्रमाणित दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग के दौरान उपस्थित हुए।
Read More: रेलवे भर्ती : अब नए साल में होगी सवा करोड़ अभ्यर्थियों की परीक्षा
25 को भी होगी काउंसलिंग
अंग्रेजी (नॉन टीएसपी) के 891 पदों के लिए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सोमवार (monday) को भी होगी। शनिवार और रविवार के अवकाश (holiday) रहेगा। इसमें कुल 1860 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों और विस्तृत आवेदन पत्र की जांच की जाएगी।
Read More: RPSC: 25 नवंबर को अजमेर में होगी खाद्य सुरक्षा अधिकारी परीक्षा
Read More: कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है….. कुमार विश्वास की रचनाओं पर झूमे
द्वितीय चरण की काउंसलिग 25 से
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2018 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की द्वितीय चरण की काउंसलिंग 25 नवंबर से शुरू होगी। आयोग इसका कार्यक्रम (programme) जारी कर चुका है। इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का विस्तृत आवेदन पत्र भरना जारी है।
Read More: MDSU: अब सभी यूनिवर्सिटी में विभाग बनेंगे एक्सीलेंट और हाईटेक