साक्षात्कार के समय सभी मूल-प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने जरूरी होंगे।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। सचिव हरजीलाल अटल ने बताया कि साक्षात्कार 6 से 16 फरवरी तक होंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार द्वितीय चरण में लगभग 324 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराए जाएंगे।
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से साक्षात्कार पत्र डाउलोड कर सकते हैं। मालूम हो कि प्रथम चरण के तहत साक्षात्कार 2 फरवरी तक चलेंगे। इसके तहत 252 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। साक्षात्कार के समय सभी मूल-प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने जरूरी होंगे। इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।
पढ़ें यह खबर भी: अजमेर के युवक-युवती ने चित्तौड़गढ़ के सेल्समैन को हनीट्रेप में फांसाअजमेर. चित्तौडग़ढ़. बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर चित्तौड़गढ़ के सेल्समैन युवक को हनीट्रेप के मामले में फांसने के आरोपित युवती-युवक को चित्तौड़गढ़ कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने झूठे केस से बचने के लिए 15 लाख रुपए की मांग की थी।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के सेल्समैन युवक को हनीट्रेप में फांसने के मामले में दर्ज प्रकरण में कोतवाली थानाप्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने अजमेर लोहागल निवासी आशा माली व उसके सहयोगी आजाद नगर बागरिया बस्ती निवासी भगत सिंह उर्फ पप्पू बंजारा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।नशीली चाय पिलाकर किया बेहोश
एसपी ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ निवासी एक सेल्समैन को युवती ने सोशल मीडिया पर संदेश भेजकर बातों-बातों में दोस्ती गांठ ली। युवती ने खुद को मुसीबत में फंसा हुआ बताकर उससे 21 जनवरी 2023 को ऑनलाइन 5 हजार रुपए ले लिए। इसके बाद युवती उसे निरंतर मैसेज करती रही। युवक 28 जनवरी को किसी काम से अजमेर आया तो उसकी मुलाकात आशा से हुई। वह उसे अपने माता-पिता से मिलवाने की बात कहकर एक फ्लैट पर लेकर गई, जहां उसने चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया।