18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

166 ई-मित्र कियोस्क पर 2 लाख 6 हजार रूपए का जुर्माना

505 ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षणबनाया राज्यस्तरीय रिकॉर्ड

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर. जिले में संचालित 505 ई-मित्र केन्द्रों का औचक निरीक्षण करने पर नियमों का उल्लंघन पाए जाने की स्थिति में संबंधित से 2 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक अखिलेश मित्तल ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित ईओआई की शर्तों का पालन नहीं करने पर 166 ई-मित्र कियोस्क पर 2 लाख 6 हजार रूपए की शास्ति आरोपित की गई। इनमें 123 ई-मित्र कियोस्क धारकों पर ई-मित्र रेटलिस्ट और बैनर नहीं होने के कारण 1500 रूपए प्रत्येक कियोस्क तथा 43 ई-मित्र कियोस्कों पर तय राशि से अधिक राशि वसूलने के कारण 500 रूपए प्रति कियोस्क शास्ति आरोपित की गई। उन्होंने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के द्वारा निरीक्षण के लिए बड़े स्तर पर दलों का गठन किया गया। इन दलों द्वारा 505 ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण किया गया। इनमें 179 ई-मित्र कियोस्क शहरी तथा 326 ई-मित्र कियोस्क ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत है। विभाग के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों द्वारा गुरूवार को एक ही दिन में सर्वाधिक 505 ई-मित्र कियोस्क का औचक निरीक्षण किया गया। विभाग द्वारा 400 ई-मित्र कियोस्क के औचक निरीक्षण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए व्यापक स्तर पर निरीक्षण अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत अजमेर जिले में राज्यस्तर पर एक दिन में सर्वाधिक ई-मित्र कियोस्क निरीक्षण का रिकार्ड स्थापित किया है। यह अजमेर जिले के लिए एक उपलब्धि है। विभाग द्वारा ई-मित्र के माध्यम से आमजन को विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इन सेवाओं के वास्तविक रूप से प्राप्त होने के उद्देश्य की पूर्ति के लिए समय-समय पर विभाग द्वारा निरीक्षण किया जाता है।