सोनम राणावत /अजमेर.जहां एक ओर पीएम मोदी की 6 अक्टूबर को प्रस्तावित यात्रा के लिए प्रशासन ने कड़े बंदोबस्त कर दिए हैं। वहीं शहरवासी भी पीएम मोदी जी का बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में पुष्कर के निकट गनाहेड़ा गांव में रहने वाले सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने पीएम मोदी जी के स्वागत में उनकी तस्वीर अपनी अंगुलियों से मिट्टी में उकेर कर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया है।