5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच घंटे ठप रहेंगी एसबीआई की सेवाएं, सिर्फ एटीएम चलेंगे

- शनिवार और रविवार को बैंक भी रहेंगे बंद - 11 दिसंबर को रात्रि 11:30 से 12 दिसंबर सुबह 4:30 बजे तक चलेगा मेंटिनेंस कार्य अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक हंै तो फिर यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। दरअसल, शनिवार और रविवार को छुट्टी होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान करीब 5 घंटे तक एसबीआई के ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, योनो, योनो लाइट, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंगका भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

2 min read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Dec 11, 2021

sbi banking

धौलपुर. अगर आप देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहक हंै तो फिर यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। दरअसल, शनिवार और रविवार को छुट्टी होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान करीब 5 घंटे तक एसबीआई के ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, योनो, योनो लाइट, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंगका भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक ग्राहक कुल 300 मिनट तक ऑफलाइन-ऑनलाइन सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे। यह 300 मिनट का बाधित समय शनिवार और रविवार को मिलाकर हैं।

ये सेवाएं रहेंगी बंद

शनिवार और रविवार के दरम्यान करीब 300 मिनट तक इंटरनेट बैंकिंग सर्विस, योनो, योनो लाइट, यूपीआई और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। इस दौरान ग्राहक किसी भी तरह से लेन-देन नहीं कर पाएंगे। इस संबंध में एसबीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कहा है कि हम अपने सम्मानित ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमें सहयोग करें। हम बेहतर बैंकिंग सेवा देने के लिए प्रयासरत हैं। उसके बाद ट्वीट में लिखा है कि हम 11 दिसंबर 2021 को रात्रि 23:30 बजे से 12 दिसंबर सुबह 4:30 बजे (300 मिनट) तक आईटी सर्विस को बेहतर करने का काम कर रहे हैं।

एटीएम से निकाल सकेंगे पैसे

इस अवधि के दौरान एसबीआई के एटीएम चालू रहेंगे। इनसे ग्राहक पैसे निकाल सकेंगे। एसबीआई की देश भर में 22,000 से अधिक शाखाएं है। बैंक का 57,889 से अधिक का एटीएम नेटवर्क है।

हो रहा है मेंटिनेंस का काम

एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इन सेवाओं के बंद रहने की वजह मेंटिनेंस का काम है। बता दें, देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल 8.5 करोड़ और मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल 1.9 करोड़ लोग करते हैं। वहीं योनो पर रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या 3.45 करोड़ के पार है, जिस पर रोजाना करीब 90 लाख लोग लॉगिन करते हैं।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग