11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: ब्यावर में स्कूल बस और स्लीपर कोच में टक्कर, 10 साल के छात्र की मौत; कई घायल

Road Accident in Beawar: राजस्थान के ब्यावर जिले में बिजयनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।

2 min read
Google source verification
Road Accident in Beawar

बिजयनगर में स्कूल बस का एक्सीडेंट, फोटो- पत्रिका नेटवर्क

Road Accident in Beawar: राजस्थान के ब्यावर जिले में बिजयनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के बाड़ी रोड पर स्थित संजीवनी स्कूल की बस और एक निजी स्लीपर कोच बस के बीच आमने-सामने की टक्कर में 10 वर्षीय छात्र मानवेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि 7 से 8 अन्य स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कैसे हुआ सड़क हादसा?

पुलिस के अनुसार स्कूल बस और स्लीपर कोच के बीच टक्कर सुबह करीब 8 बजे के आसपास हुई। बताया कि स्कूल बस और स्लीपर कोच एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। विजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों वाहनों के चालकों की लापरवाही चलते यह हादसा हुआ है।

इस स्कूल बस में करीब 30 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे सुबह स्कूल जा रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूल बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

मृतक छात्र की हुई पहचान

हादसे में मारे गए 10 वर्षीय मानवेंद्र सिंह मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। वे छह दिन पहले ही संजीवनी स्कूल में दाखिल हुए थे। बताया जा रहा है कि मानवेंद्र स्कूल बस के चालक के भतीजे थे और हादसे के समय बस की आगे वाली सीट पर बैठे थे। टक्कर के बाद उन्हें तुरंत स्थानीय राजकीय उपजिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं, इस हादसे में 7 से 8 अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। स्कूल बस का चालक भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है और वह बेहोशी की हालत में है।

पुलिस ने वाहनों को जब्त किया

हादसे की सूचना मिलते ही विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि NH-48 पर अक्सर तेज रफ्तार से वाहन चलाए जाते हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ जाता है।