29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर

स्कूल के बच्चे पहुंचे कलक्ट्रेट, किया प्रदर्शन

राउप्रावि नदी-प्रथम की क्रमोन्नति के लिए जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन, पांच किमी दूर अन्य स्कूल तक नहीं आवाजाही के साधन

Google source verification

अजमेर. सराधना ग्राम पंचायत के नदी-प्रथम गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने सोमवार को कलक्ट्रेट कर प्रदर्शन किया। बाद में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित को ज्ञापन देकर विद्यालय क्रमोन्नति एवं जल जीवन मिशन के तहत कार्य करवाने की मांग की।

पांच किमी दूर है दूसरा स्कूल

ग्रामीणों ने बताया कि नदी प्रथम गांव में 170 छात्राओं सहित 332 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। गांव में आठवीं के बाद पढ़ने के लिए कोई अन्य स्कूल नहीं है। कई छात्राएं पढ़ाई बीच में छोड़ देती हैं। आगे पढ़ने के लिए करीब 5 किमी दूर गांवों में पढ़ाई के लिए छात्राओं को जाना पड़ता है। सुनसान मार्ग होने से छात्राओं की सुरक्षा को खतरा रहता है। वहीं आवागमन के साधन भी नहीं हैं। उन्होंने विद्यालय क्रमोन्नति की मांग की है।
तीन साल से अधूरा काम

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के कार्यों की निविदा के तीन साल बाद भी काम पूरा नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने सराधना सरपंच हरिकिशन जाट, उपसरपंच देवाराम कहार, डूमाड़ा सरपंच का हस्ताक्षरित ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा।

बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़