15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीखी विधाओं को जीवन में अपनाएं स्काउट्स

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ धौलपुर का द्वितीय व तृतीय सोपान जांच शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धौलपुर में ध्वजावतरण के साथ सम्पन्न हुआ। प्रभारी कमिश्नर रमाकांत शर्मा ने बताया कि स्काउट शिविरों का मुख्य ध्येय नई पीढ़ी को स्वस्थ, चरित्रवान तथा सुनागरिक बनाना है।

less than 1 minute read
Google source verification

अजमेर

image

Dilip Sharma

Apr 02, 2021

सीखी विधाओं को जीवन में अपनाएं स्काउट्स

सीखी विधाओं को जीवन में अपनाएं स्काउट्स

धौलपुर. राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ धौलपुर का द्वितीय व तृतीय सोपान जांच शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, धौलपुर में ध्वजावतरण के साथ सम्पन्न हुआ। प्रभारी कमिश्नर रमाकांत शर्मा ने बताया कि स्काउट शिविरों का मुख्य ध्येय नई पीढ़ी को स्वस्थ, चरित्रवान तथा सुनागरिक बनाना है। स्काउट नियम तथा प्रतिज्ञा को आत्मसात कर विद्यार्थियों मे समाज सेवा तथा राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है।

शिविर में सीखी विधाओं को जीवन में अपनाकर स्वावलंबी बनें। शिविर के दौरान स्काउटस ने स्थानीय पार्क में श्रमदान किया। स्काउट सीओ गजेन्द्र त्यागी ने कहा कि एक सच्चा स्काउट प्रकृति प्रेमी होता है। उसे प्रकृति तथा सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करने के लिये सदैव तत्पर रहना चाहिए।

इसके माध्यम से नवयुवकों को सामुदायिक कार्यकर्ता, साक्षरता, गार्डनर, डेयरी मेन, रूरल वर्कर, फोरेस्टर, एड्स अवेयरनेस, लेप्रोसी कंट्रोल आदि दक्षता पदकों पर लगातार छ: माह तक कार्य कर समाज सेवा करनी होती है।
स्काउट सचिव तथा शिविर संचालक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व में तृतीय सोपान प्रशिक्षण प्राप्त स्काउट तथा गाइड के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप क्राफ्ट, अनुमान लगाना फस्र्ट एड, मेपिंग, पायनियरिंग, सिंगनैलिंग, पैदल हाइक आदि विषयों की मौखिक तथा प्रायोगिक परीक्षा ली गई।

लखन बाबू शर्मा ने बताया कि स्काउटिंग मे सीमित संसाधनों में जीवन जीने की कला सिखाई जाती है। छात्र जीवन में राज्यपाल तथा राष्ट्रपति अवार्ड अर्जित करने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
दिनेश गुधेनिया ने कहा की स्काउटिंग में बालक उपलब्ध सीमित संसाधनों में जीवन जीने की कला सीखते हैं। शिविर में अमीरी सिंह, अरविन्द शर्मा, रामलखन, विश्वम्भर लाल, दिनेश गुधेनिया, पवन कुमार, जितेन्द्र यादव, जगदीश दुबे, बविता सिंह, मृदुला त्रिवेदी, गीता शर्मा, प्रीती यादव, प्रीती मथुरिया, रूपम शर्मा, रमा कुशवाह, आलोक शर्मा, गौरव कुमार शर्मा, रामकुमार शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया