
शॉट सर्किट! प्लास्टिक रैपर फैक्ट्री आग की लपटों से घिरी, दस दमकलों की सहायता से तीन घंटे में पाया काबू
Ajmer अजमेर. माखुपुरा रीको औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को वेफर्स-नमकीन के प्लास्टिक पैकिंग बनाने वाली फैक्ट्री धधक गई। आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम की 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 5 बड़े टैंकर व सिविल डिफेंस टीम की सहायता से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अवकाश होने से फैक्ट्री में सिर्फ सुरक्षाकर्मी थे। प्रारंभिक तौर पर आगजनी शॉर्ट सर्किट से होना पता चली है।
माखपुरा रीको औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा फ्लैक्सो पैक फैक्ट्री है। यहां वेफर्स और नमकीन के प्लास्टिक रैपर बनाए जाते हैं। रविवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास अचानक फैक्ट्री के ऊपरी तल पर आग और धुआं उठता दिखा। लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
मंगवानी पड़ीं कई दमकल
सूचना मिलने पर आजाद पार्क से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। फायर ऑफिसर गौरव तंवर के निर्देशन में बचाव कार्य शुरू किया गया। आग लगातार धधकने से दस से ज्यादा दमकल मंगवानी पड़ीं। इसके अलावा 5 बड़े पानी के टैंकर भी मौके पर मंगवाए गए। सिविल डिफेंस की टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया। आदर्श नगर थानाधिकारी हेमराज मंूड और अतिरिक्त जाप्ता भी डटा रहा।
काटने पड़े लोहे के शेड
फैक्ट्री के प्रथम तल पर लोहे के टिनशेड लगे हुए थे। नीचे से पानी फेंकने में फायरकर्मियों को परेशानी होती देख कटर से शेड काटा गया। काफी मशक्कत के बाद फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
बच गया केमिकल
फैक्ट्री के भूतल पर प्लास्टिक प्रिंटिंग से जुड़े ज्वलनशील केमिकल व थिनर के ड्रम रखे थे। आग प्रथम तल पर लगने से इन्हें नुकसान नहीं पहुंचा। अगर आग नीचे फैल जाती तो केमिकल धधकने से ज्यादा नुकसान होता। इसके अलावा रविवार की छुट्टी होने से फैक्ट्री में सुरक्षाकर्मी के अलावा अन्य कोई स्टाफ भी नहीं था।
मौके पर पहुंचे व्यवसायी
फैक्ट्री व्यवसायी राकेश, अनिल गुप्ता और उनके रिश्तेदार तत्काल मौके पर पहुंच गए। व्यापारियों ने लाखों रुपए का नुकसान बताया है। आग का प्रारंभिक कारण शॉट सर्किट होना सामने आया।
Published on:
18 Jul 2021 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allअजमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
