7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Smart city in ajmer : पोललैस के नाम पर बिजली के खम्भों को काटा

मेयो लिंक रोड को पोललैस करने के लिए हटाए खम्भे बिजली के खम्भों को कटर से काटा, हादसों की बनी रहती आंशका

2 min read
Google source verification
Smart city in ajmer :  पोललैस के नाम पर बिजली के खम्भों को  काटा

Smart city in ajmer : पोललैस के नाम पर बिजली के खम्भों को काटा

अजमेर. शहर के मेयो लिंक रोड ((mayo link road)) को पोललैस करने में खानापूर्ति की गई है। स्थिति यह है कि पोललैस के नाम पर बिजली के खम्भों को कटर (Cutter) से काट दिया गया। खम्भों के अवशेष के रूप में लोहे के एंगल अभी दिखाई दे रहे है। इससे कई बार हादसे हो चुके है। इससे कभी भी जनहानि हो सकती है।

राजा साइकिल चौराहे से मेयो लिंक रोड को पोललैस करने के लिए करीब दो साल (Two years) पहले बिजली के खम्भो को हटा दिया। अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से इसके लिए ठेकेदार को जिम्मेदारी दी गई। ठेकेदार ने बिजली के लोहे के पोल को गैस कटर (Gas cutter) से काट कर अलग कर दिया। अब स्थिति यह है कि उक्त रोड पर बिजली के खम्भे तो हट गए लेकिन ठेकेदार ने बिजली के खम्भों को धरातल से कुछ ऊपर से काटा और शेष को जमीन में गड़ा छोड़ दिया। इसके कारण अब यह सडक़ (road) पर स्पष्ट दिखाई देते है। इसके कारण कई वाहनों के साइड दबाने के चक्कर में टायर फट चुके है। इससे कभी भी जनहानि हो सकती है। इसके बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

तीन-चार दिखाई देते है लोहे के एंगल
शहर के मेयो कॉलेज (mayo college) चौराहे से लेकर मेयो सब स्टेशन तक तीन-चार जगह यह लोहे के एंगल दिखाई दे रहे है। इसमें एक स्थान पर तो रोड के किनारे करीब आधा फीट का लोहे का एंगल दिखाई दे रहा है। इसी प्रकार छोटे बिजली के टावर को भी हटाया गया था। उसे भी गैस कटर (Cutter) से काटा गया। इसके कारण उसके भी एंगल रोड पर दिखाई दे रहे है। दुकानदारों (shopkeepers) ने बताया कि खम्भो को हटाया जा रहा था उस दौरान इन्हे पूरी तरह से हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की थी। इसके कारण आए दिन गाडिय़ां खराब होती रहती है। होना यह चाहिए था ठेकेदार (contractor) की ओर से जिन खम्भों का काटा गया है उनके शेष जमीन में दबे हिस्से को भी खोदकर निकाला जाना चाहिए। यदि ऐसा ना भी हो तो उस एंगल को घिसकर रोड के समतल कर देना चाहिए। इससे रोड बने तो वह दब जाए और किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाए।